Eyeliner Hacks for Beautiful Eyes: इन 5 ट्रिक्स से आंखों को दें तुरंत बड़ा और सुंदर लुक
Eyeliner Hacks for Beautiful Eyes : इन 5 आसान आईलाइनर ट्रिक्स से अपनी आंखों दें ग्लैमरस लुक और अपनी खूबसूरती में लगा दीजिए चार चांद.
Eyeliner Hacks for Beautiful Eyes: आंखों का मेकअप अगर आप अच्छे से कर लेते हैं तो यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है. आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिये सही तरीके से आईलाइनर लगाना बहुत जरुरी होता है. अगर आप सही तरीकें से आईलाइनर लगाते हैं ताे से आपकी आंखें तुरंत बड़ी और आकर्षक दिखाई देने लगेगी. लेकिन हर कोई आसान ट्रिक को नहीं जानता.हम आपको बताएंगे वह आसान ट्रिक्स जिनसे कुछ ही मिनटों में आपकी आंखों को दे देगी स्टाइलिस्ट लुक.
आसान आईलाइनर हेक्स
- विंग्ड आईलाइनर : आईलाइनर को बाहरी कोने से थोड़ा ऊपर उठाकर विंग बनाएं. इससे आंखें लंबी और बड़ी दिखाई देती हैं. कोशिश करें कि विंग दोनों आंखों में समान हो.
- व्हाइट या नूड आईलाइनर :आंखों की निचली पानी की लाइन पर सफेद या नूड रंग का आईलाइनर लगाएं. यह आंखों को तुरंत बड़ा और चमकदार दिखाता है.
- उपरी लैशलाइन के पास पतली लाइन : आईलाइनर को लैशलाइन के बिल्कुल पास लगाएं और हल्की पतली लाइन खींचें.इससे आंखें गहरी और बड़ी दिखाई देती हैं.
- स्मजिंग ट्रिक : आईलाइनर लगाने के बाद हल्के ब्रश या कॉटन स्वाब से इसे थोड़ी स्मज करें. यह आंखों को सॉफ्ट और नेचुरल लुक देता है साथ ही आंखें बड़ी लगती हैं.
- कैटल आई ट्रिक : अंदर से बाहर की ओर आंखों को थोड़ा लंबा दिखाने के लिए कैटल आई स्टाइल बनाएं. इस ट्रिक से आंखें ग्लैमरस और आकर्षक लुक के साथ बड़ी लगती हैं.
Also Read : Latest Karwa Chauth Chura Design: करवा चौथ के लिए सबसे यूनिक चूड़ा डिजाइन्स,देखते ही प्यार हो जाएगा
Also Read : Latest Bangles Design: हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगे ये बैंगल डिजाइन्स,देखें लेटेस्ट कलेक्शन
Also Read : Latest Bichiya Designs: हर बजट में मिलेंगे ट्रेंडी और स्टाइलिस्ट पायल के डिजाइन
