Simple Mehndi Design: ओणम पर अपनें हाथों में रचायें खूबसूरत मेहंदी डिजाइन
Simple Mehndi Design: ओणम पर सजाएं अपने हाथ इन आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइनों से, जो आपके लुक को देंगे खास ट्रडिशनल टच.
Simple Mehndi Design: ओणम 2025 का पर्व रंग, उमंग और परंपराओं से भरा हुआ त्योहार है. इस खास मौके पर महिलाएं न केवल खूबसूरत पारंपरिक साड़ी पहनती हैं बल्कि हाथों में मेहंदी रचाकर अपने लुक को और भी आकर्षक बनाती हैं. मेहंदी को शुभ और सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है. आजकल ट्रेंडी और आसान डिजाइनों का चलन है जिन्हें आप घर पर भी आसानी से बना सकती हैं.
Simple Mehndi Design for Onam 2025: 10 खूबसूरत और आसान मेहंदी डिजाइन
1. Back Hand Simple Mehndi Design: बैक हैंड सिंपल मेहंदी डिजाइन
बैक हैंड पर सिंपल फ्लोरल और लीफ पैटर्न वाली मेहंदी डिजाइन सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. इसमें कलाई से लेकर उंगलियों तक हल्के-फुल्के बेल और फूल बनाए जाते हैं. यह डिजाइन जल्दी तैयार हो जाती है और हाथों को सॉफ्ट और एलिगेंट लुक देती है.
2. Easy Vine Mehndi Design: ईजी वाइन मेहंदी डिजाइन
अगर आप ओणम के दिन ज्यादा हैवी डिजाइन नहीं चाहतीं तो वाइन पैटर्न ट्राय करें. इसमें बेल की तरह लंबा डिजाइन बनाया जाता है जो उंगलियों से कलाई तक फैला होता है. यह देखने में बेहद स्लीक और आकर्षक लगता है और कम समय में तैयार हो जाता है.
3. Arabic Mehndi Design: अरेबिक मेहंदी डिजाइन
अरबी मेहंदी डिजाइनों की खासियत है कि इनमें गाढ़े और मोटे पैटर्न बनाए जाते हैं. इसमें फ्लोरल और पत्तियों के साथ-साथ ज्योमेट्रिक शेप भी शामिल होते हैं. यह डिजाइन हाथों को फुलर लुक देती है और त्योहारों के लिए परफेक्ट मानी जाती है.
4. Center Mehndi Design: सेंटर मेहंदी डिजाइन
अगर आप मिनिमल और ट्रेंडी डिजाइन चाहती हैं तो सेंटर मेहंदी डिजाइन चुन सकती हैं. इसमें हाथ के बीच में बड़ा सा मंडला या फ्लोरल डिजाइन बनाया जाता है और उंगलियों पर हल्के पैटर्न दिए जाते हैं. यह डिजाइन मॉडर्न स्टाइल को दर्शाती है और ओणम जैसे पारंपरिक त्योहार पर भी बहुत खूबसूरत लगती है.
5. Full Back Hand Easy and Beautiful Mehndi Design: फुल बैक हैंड ईजी एंड ब्यूटीफुल मेहंदी डिजाइन
जो महिलाएं पूरा बैक हैंड कवर करना चाहती हैं, उनके लिए यह डिजाइन बेस्ट है. इसमें पूरे हाथ पर बेल, जाल और फूलों का कॉम्बिनेशन बनाया जाता है. यह डिजाइन देखने में बहुत ही ग्रेसफुल लगती है और लंबे समय तक खूबसूरती बनाए रखती है.
Onam 2025 पर जरूर लगाएं सिम्पल और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन.
Also Read: Latest Mehndi Design for Eid: ईद पर हाथों को सजाएं इन लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स से
Also Read: 5 Beautiful Centre Mehndi Design: बेहद सुंदर और आसान है ये मेंहदी डिजाइन
