Anniversary Decoration Ideas:  शादी की सालगिरह पर अपने हाथों से रूम को सजाएं और पार्टनर को करें सरप्राइज, इन डेकोरेशन आइडियाज को करें ट्राई 

Anniversary Decoration Ideas: शादी की सालगिरह पर आप भी अपने पार्टनर के लिए कुछ खास करना चाहते हैं तो अपने हाथों से रूम को सजाएं. आइए इस आर्टिकल में देखते हैं कुछ डेकोरेशन आइडियाज.

By Sweta Vaidya | January 10, 2026 10:56 AM

Anniversary Decoration Ideas: शादी की सालगिरह को हर कपल धूमधाम से सेलिब्रेट करने की चाहत रखता है. शादी की सालगिरह को कई लोग अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ मनाते हैं जिससे ये दिन यादगार बन जाता है. इस मौके को और भी यादगार बनाने के लिए कुछ लोग अपने पार्टनर के लिए सरप्राइज भी प्लान करते हैं. अगर आप अपने पार्टनर को शादी की सालगिरह पर सरप्राइज करना चाहते हैं तो अपने रूम को इस मौके पर डेकोरेट कर सकते हैं. सुबह उठते ही जब आपका पार्टनर डेकोरेशन को देखेंगे तो जरूर सरप्राइज हो जाएंगे. 

कैंडल से डेकोरेशन

एनिवर्सरी के खास मौके पर कैंडल से की गई डेकोरेशन माहौल को बेहद रोमांटिक बना देती है. आप सुगंधित कैंडल्स को बेडरूम, लिविंग रूम या बालकनी में अलग-अलग जगह पर सजाकर रख सकते हैं. कैंडल्स के साथ गुलाब की पंखुड़ियां रखकर डेकोरेशन को और भी खूबसूरत बना सकते हैं. 

कपड़े का करें इस्तेमाल

शादी की सालगिरह पर सजावट करने के लिए कपड़े का इस्तेमाल करना एक अच्छा आइडिया है.  कपड़ों से की गई डेकोरेशन रूम को बेहद खूबसूरत लुक देती है. आप रेड और व्हाइट कलर के फैब्रिक को दीवारों पर लगाकर एक एलिगेंट बैकड्रॉप बना सकते हैं.

गुलाब के फूलों और बैलून से करें डेकोरेट 

शादी की सालगिरह पर गुलाब के फूलों से आप सजावट कर सकते हैं. आप गुलाब की पंखुड़ियों से टेबल को सजा सकते हैं. इससे दिल का शेप बना सकते हैं या Happy Anniversary लिख सकते हैं. आप अलग-अलग रंगों के गुलाब के फूलों को फ्लावर पॉट में रखकर रूम को सजा सकते हैं. इसके साथ लाल रंग के हार्ट शेप बैलून से भी रूम को सजा सकते हैं. 

केक टेबल डेकोरेशन 

एनिवर्सरी पर केक कटिंग सबसे खास पल होता है. आप अपने पार्टनर को सरप्राइज देने के लिए रूम में केक टेबल को खूबसूरती से सजाएं. इसे आकर्षक बनाने के लिए रंग-बिरंगे फूल और मोमबत्तियों का इस्तेमाल करें. केक टेबल के पीछे आप Happy Anniversary का बैनर लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंBirthday Surprise Ideas For Father: पिता के जन्मदिन पर दें खास सरप्राइज, जानें बेस्ट आइडियाज  

यह भी पढ़ेंBirthday Surprise Ideas For Mother: मां के चेहरे पर लाएं मुस्कान, ये यूनिक बर्थडे सरप्राइज जरूर करें ट्राई