बर्थडे पर बाजार की झंझट छोड़िए, अब घर पर बनाइए स्वादिष्ट चॉकलेट केक

Birthday Special Chocolate Cake: जन्मदिन को खास बनाने के लिए घर पर बना सॉफ्ट और टेस्टी चॉकलेट केक सबसे बेहतर होता है. आसान सामग्री और सरल विधि से तैयार यह केक बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आता है और सेलिब्रेशन की मिठास को दोगुना कर देता है.

Birthday Special Chocolate Cake: जन्मदिन का जश्न चॉकलेट केक के बिना अधूरा सा लगता है. बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को चॉकलेट केक बहुत पसंद होता है. घर पर बना चॉकलेट केक न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होता है, बल्कि साफ-सुथरा और प्यार से भरा भी होता है. इस केक को कम सामग्री में और आसान तरीक़े से तैयार किया जा सकता है. जन्मदिन के खास मौके पर यह सॉफ्ट और स्पंजी चॉकलेट केक हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आता है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने घरवालों के जन्मदिन के लिए केक आसानी से बना सकते हैं.

केक बनाने के लिए जरूरी सामान 

केक बैटर के लिए:

  • मैदा – 1½ कप
  • कोको पाउडर – 3 टेबलस्पून
  • बेकिंग पाउडर – 1 छोटा चम्मच
  • बेकिंग सोडा – ½ छोटा चम्मच
  • पाउडर चीनी – 1 कप
  • दूध – 1 कप
  • रिफाइंड तेल या पिघला मक्खन – ½ कप
  • वनीला एसेंस – 1 छोटा चम्मच
  • नींबू का रस या सिरका – 1 छोटा चम्मच

केक बनाने का आसान तरीका 

  1. सबसे पहले ओवन को 180°C पर प्रीहीट करें
    (या कुकर में नमक डालकर 10 मिनट गरम करें).
  2. एक बाउल में मैदा, कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा छान लें.
  3. दूसरे बाउल में चीनी, दूध और तेल डालकर अच्छे से मिलाएं.
  4. अब सूखी सामग्री इसमें डालें और हल्के हाथ से मिक्स करें.
  5. अंत में वनीला एसेंस और नींबू रस डालें.
  6. केक टिन में हल्का ग्रीस लगाकर बैटर डालें.
  7. 30–35 मिनट बेक करें. टूथपिक डालकर चेक करें.
  8. ठंडा होने के बाद केक को टिन से निकाल लें.

यह भी पढ़ें: Cake Recipe: बचपन की यादों को करें ताजा, बिना अंडे के बनाएं टूटी फ्रूटी केक रेसिपी 

यह भी पढ़ें: Cake Recipe: बर्थडे हो या पार्टी, बिना झंझट के कुकर में बनाएं सॉफ्ट और फूला-फूला चॉकलेट केक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >