Vastu Tips: घर पर आकर ठहर जाएंगी मां लक्ष्मी और साथ ही खुल जाएंगे बंद किस्मत के दरवाजे, दिवाली के दिन अपनाएं ये खास उपाय

Vastu Tips: आज हम वास्तु शास्त्र में बताये गए कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको दिवाली के दिन जरूर अपनाना चाहिए. जब आप इन उपायों का सही से पालन करेंगे तो मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होगी और साथ ही आपका सोयी हुई किस्मत जाग भी जाएगी.

By Saurabh Poddar | October 17, 2025 7:43 PM

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी ज्यादा माना गया है. कहा जाता है जब आप इसमें बताये गए नियमों का पालन सही से करते हैं तो ऐसे में आपको काफी फायदा होता है लेकिन, जब आप इसमें बताये गए नियमों को नजरअंदाज करते हैं तो आपको विपरीत परिणामों से भी जूझना पड़ता है. कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है और ऐसे में हमारे वास्तु शास्त्र में इससे जुड़े भी कुछ नियम बताये गए हैं. मान्यता है कि जब आप इन नियमों का पालन करते हैं तो मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती है और आपके घर पर आकर ठहरती भी है. इसे अलावा ही इन नियमों को अपनाने पर आपकी सोयी हुई किस्मत जागती है और वास्तु दोषों से भी आपको छुटकारा मिल सकता है. तो चलिए वास्तु शास्त्र में बताये गए इन नियमों को विस्तार से जानते हैं.

नमक के पानी से घर पर पोछा

वास्तु शास्त्र के अनुसार दिवाली के दिन आपको अपने पूरे घर के फर्श को नमक के पानी से पोछा लगाना चाहिए. यह छोटा सा उपाय पूरे घर से निगेटिव एनर्जी को बाहर निकालता है और साथ ही पॉजिटिव एनर्जी के फ्लो को बढ़ा भी देता है. अगर आपके साथ कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है तो आपको यह उपाय जरूर अपनाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips for Dhanteras: घर से हमेशा के लिए दूर भाग जाएगी दरिद्रता और पैसों से भर जाएगी तिजोरी, धनतेरस के दिन बिना भूले कर लें ये शुभ काम

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में कभी नहीं टिकेगा पैसा और दूर चली जाएंगी सारी खुशियां, धनतेरस की रात गलती से भी किसी और को न दें ये चीजें

सफाई के बाद करें ये काम

वास्तु के जानकारों के अनुसार दिवाली के दिन जब आप पूरे घर की सफाई कर लेते हैं तो इसके बाद एक आम का पत्ता आपको ले लेना चाहिए. इस आम के पत्ते का इस्तेमाल आपको पूरे घर पर गंगाजल, केसर, कच्चा दूध और हल्दी को छिड़कने के लिए करना चाहिए. आपको इस बात का भी ख्याल रखना है कि आप इनमें से किसी भी चीज का छिड़काव बाथरूम या शौचालय में न करें. यह छोटा सा उपाय मां लक्ष्मी को प्रसन्न करता है जिससे घर पर चली आ रही आर्थिक तंगी दूर होती है.

जीवन में खुशहाली लाने के लिए करें ये उपाय

मान्यताओं के अनुसार आपको दिवाली के दिन आम के पत्तों, अशोक के पत्तों या फिर गेंदे के फूल से वंदनवार बनाना चाहिए. आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि इन फूलों और पत्तों की संख्या ओड नंबर्स में हों. इसके अलावा आपको घर या फिर ऑफिस के अग्नि कोण में इस दिन दीपक भी जलाना चाहिए. जब तो मां लक्ष्मी खुश होती है और आपके घर और जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.

शिव मंदिर में जलाएं दीपक

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप अपने घर पर मां लक्ष्मी का निवास चाहते हैं तो आपको दिवाली की शाम शिव मंदिर जाकर घी का एक दीपक जरूर जलाना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके घर पर मां लक्ष्मी पधारती है और साथ ही आपको पितृ दोषों से भी छुटकारा मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: क्या होगा जब आप मंगलवार को जलाएंगे लौंग और कपूर? जानें फायदे और जलाने का सही समय

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.