Diwali Home Cleaning Tips For Busy People: दिवाली के सफाई की अब नहीं होगी टेंशन, कम समय में ज्यादा सफाई के लिए अपनाएं ये सिंपल क्लीनिंग हैक्स

Diwali Home Cleaning Tips For Busy People: दिवाली से पहले घर की साफ सफाई करना जरूरी है. ऐसे में अगर आपको घर की सफाई के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाता तो यह क्लीनिंग हैक्स आपके काम की है. यहां पढ़िए दिवाली से पहले जल्दी सफाई करने के आसान तरीके.

Diwali Home Cleaning Tips For Busy People: दिवाली का त्योहार अब काफी नजदीक है. दिवाली आने से पहले पूरे घर की साफ सफाई करना सबसे बड़ा टास्क होता है. खासतौर जब आप घर और ऑफिस के काम एक साथ संभालो तो एक्सट्रा साफ सफाई के लिए ज्यादा समय नहीं बच पाता है. साथ ही हमेशा इस बात की टेंशन रहती है कि त्योहार आने से पहले अपने सारे काम कैसे निपटाएं. ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम बताएंगे कुछ आसान से टिप्स जो आपको खूब काम आएंगे. कम समय में भी थोड़ी सी प्लानिंग और स्मार्ट तरीके से आसानी से आप अपने घर को चमका सकते हैं. 

कम समय में दिवाली की सफाई कैसे करें?

हर दिन थोड़ी-थोड़ी सफाई करें

दिवाली आने में करीबन एक हफ्ता बाकी रह गया है जिसमें हर रोज थोड़ी-थोड़ी सफाई करके आप आसानी से पूरा घर साफ कर सकती है. आप दिनों में बांट लें जैसे पहले दिन बेडरूम, दूसरे दिन लिविंग रूम, सोफा और पर्दों की सफाई करें और फिर किचन बाथरूम. ऐसे एक एक कर करने पर हफ्ते भर में पूरी सफाई कर लेंगे.

पहले डिक्लटर करें

सफाई के समय में आधे से ज्यादा बिन काम की चीजे हमें मिलती है जैसे की पुराने कपड़े, टुटे फर्नीचर, खाली डब्बे या खराब पड़े गैजेट्स. सबसे पहले इन्हें अलग करें और कबाड़ में बेचें, गरिबों में दान करें या फिर रिसाइकल के लिए भेज दें. ऐसा करने पर सारा एक्सट्रा समान अलग हो जाएगा और सफाई करने में आसानी होगी.

Diwali home cleaning tips for busy people, (ai image)

जरूरी जगहों पर फोकस करें

कम समय में पूरा घर साफ करना है तो ऐसी जगहों पर फोकस करें जो ज्यादा जरूरी है. लिविंग रूम, ड्रॉइंग रूम और घर के मेन डोर के पास की सफाई करें. 

पानी से धोने की बजाय पोंछे

कम समय में आप पूरे घर की दिवारों और खिड़कियों को पानी से धोने की बजाय पानी में बेकिंग सोडा, सिरका और नींबू डालकर साफ करें. इससे सफाई भी हो जाएगी और घर भी चमक जाएगा. 

घरवालों की मदद लें

सारे काम अकेले करने की बजाय हर सदस्य के लिए थोड़े थोड़े काम बांट दें. फ्रिज, सोफा और कूशन जैसी सफाई के लिए बच्चों की मदद ले सकते हैं. 

Diwali home cleaning tips for busy people, (ai image)

दिवाली की सफाई कब से शुरू करना चाहिए?

दिवाली पर घर की सफाई की शुरूआत हफ्ता या दस दिन पहले से शूरू करें. इससे थोड़ा थोड़ करके पूरा घर आसानी से साफ कर सकते हैं.

घर की सफाई की शुरूआत कहां से करें?

घर की सफाई की शुरूआत ऐसी जगहों से करें जो ज्यादा जरूरी है. घर के मेन डोर, लिविंग एरिया और गेस्ट रूम की सफाई पहले करें. 

दिवाली पर घर की सफाई जल्दी कैसे करें?

दिवाली की सफाई जल्दी करने के लिए थोड़ा थोड़ा करके हर रोज सफाई करें और परिवार में सभी सदस्यों में काम बांट दें. घर के सभी कोनों की सफाई करने के बजाय जरूरी जगहों पर ध्यान दें. 

क्या घर की सफाई के लिए होममेड क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं?

हां, घर की सफाई के लिए नींबू और सिरका से बने होममेड क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या सफाई के साथ डिक्लटर करना जरूरी है?

सफाई के साथ डिक्लटर करने पर सफाई में आसानी होती है और सारा सामान परफेक्ट तरीके से अरेंज हो जाता है.

यह भी पढ़ें: Kitchen Cleaning Tips For Diwali: गैस स्टोव से लेकर फ्लोर को चमकाएं, दिवाली से पहले अपनाएं ये बेस्ट किचन क्लीनिंग हैक्स

यह भी पढ़ें: Bathroom Cleaning Tips For Diwali: बाथरूम को बनाएं साफ-सुथरा, दिवाली सफाई के लिए अपनाएं ये आसान क्लीनिंग टिप्स

यह भी पढ़ें: How To Clean Dustbin: डस्टबिन हो गया है गंदा, तो सफाई के लिए इन आसान तरीकों का करें इस्तेमाल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Sakshi Badal

नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >