Dark Circle Tips: हफ्ते भर में दूर होंगे डार्क सर्कल, तुरंत करना होगा ये घरेलू उपाय

Dark Circle Tips: अगर आप भी डार्क सर्कल से परेशान हैं तो यहां हम इसके समाधान का उपाय बता रहे हैं. यह आपके लिए जरूर लाभकारी साबित होगा.

By Rani Thakur | December 7, 2025 1:32 PM

Dark Circle Tips: आजकल की तनाव भरी जिंदगी में आपने कई सारे लोगों की आंखों के नीचे डार्क सर्कल देखा होगा. इसकी वजह है कि आंखों के आस-पास की त्वचा बहुत ही पतली होती है. इसका अगर सही से ध्यान नहीं रखा गया तो यह धीरे-धीरे काली पड़ने लगती है. आंखों के चारो तरफ दिखने वाले काले घेरे को डार्क सर्कल कहा जाता है.

छीन जाती है चेहरे की खूबसूरती

इससे चेहरे की खूबसूरती भी छीन जाती है. अगर आपकी आंखों के नीचे भी डार्क सर्कल है तो हम इसे दूर करने के घरेलू उपाय बताएंगे. इसकी मदद से आपको इस समस्या से बहुत जल्द छुटकारा मिल जाएगा. यहां बताए जा रहे नुस्खे को आजमाकर इस डार्क सर्कल को काफी हद तक हल्का किया जा सकता है. अब आपको बताते हैं घरेलू उपाय.

घरेलू उपाय

  • आलू का रस डार्क सर्कल्स को हल्का करने में काफी असरदार होता है. इसके लिए आप कच्चा आलू को घिस कर उसका रस निकाल लें. अब रूई से इस रस को आंखों के नीचे लगाकर और 15 मिनट बाद इसे धो लें.
  • आंखों के नीचे नारियल का तेल लगाएं. इसे रातभर आंखों के नीचे लगी रहने दें. सुबह इसे धो लें.
  • आप दूध में हल्दी मिलाकर लेप तैयार करें. इस लेप को करीब 15 मिनट तक डार्क सर्कल पर लगाकर रखने के बाद साफ कर लें.
  • आप खीरे को घिस कर और निचोड़ कर रस निकाल लें और इसे रूई से लगाएं.
  • विटामिन ई से भरपूर बादाम का तेल डार्क सर्कल्स को हल्का करता है. इस तेल को आप आंखों के पास रातभर लगाकर रखें और सुबह इसे धो लें. इसका असर आपको कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा. 
  • स्किन के दाग-धब्बे कम करने में टमाटर का रस बहुत कारगर होता है. इसके लिए आप एक कटोरी में टमाटर का रस निकालकर उसे उंगलियों से डार्क सर्कल्स पर लगाएं और 20 मिनट बाद साफ कर लें.  

इसे भी पढ़ें: Jaggery and Hot Water Benefits: गुनगुने पानी के साथ ऐसे करें गुड़ का सेवन, छू-मंतर हो जाएंगी कई बीमारियां