D Letter Baby Names: नन्हे मेहमान के लिए चुनें D अक्षर से शुरू होने वाले ये सुंदर नाम
D Letter Baby Names: अगर आप भी अपने नन्हे मेहमान के लिए D लेटर से बेबी नेम ढूंढ रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए लड़के और लड़कियों दोनों के लिए नामों की लिस्ट लेकर आए हैं. इन नामों के अर्थ भी बेहद खूबसूरत हैं.
D Letter Baby Names: नन्हा मेहमान घर आने वाला है इस बात को सुनकर घर के लोग में खुशी देखने को मिलती है. घर के हर सदस्य बच्चे के आने का इंतजार बड़े उत्साह से करते हैं. माता-पिता अपने बच्चे के उज्जवल भविष्य और उसकी परवरिश के बारे में सोचते हुए, बच्चे को ढेर सारा प्यार और खुशियां देने का सपना देखते हैं. बच्चे के जन्म के बाद बारी आती है नामकरण करने की. नाम से इंसान को जाना जाता है. इसलिए जरूरी है कि आप अपने बच्चे के लिए अच्छा और अर्थपूर्ण नाम रखें. अगर आप भी हाल में पेरेंट्स बने हैं और बच्चे के लिए नाम की तलाश में हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का है. इस आर्टिकल में आप बेबी बॉय और बेबी गर्ल के लिए D अक्षर से शुरू होने वालों नाम की लिस्ट देख सकते हैं.
बेटे के लिए नाम की लिस्ट (D Letter Baby Boy Names)
- दक्ष– इस नाम का अर्थ होता है कुशल, सक्षम, निपुण.
- देवांश– इस नाम का अर्थ होता है ईश्वर का अंश.
- देवाशीष– इस नाम का अर्थ होता है ईश्वर का आशीर्वाद.
- दिवाकर– इस नाम का अर्थ होता है सूर्य.
- दिवित– इस नाम का अर्थ होता है अमर.
- देवराज– इस नाम का अर्थ होता है देवताओं का राजा.
- दिग्विजय– इस नाम का अर्थ होता है चारों दिशाओं में विजय पाने वाला.
बेटी के लिए नाम की लिस्ट (D Letter Baby Girl Names)
- दिव्या– इस नाम का अर्थ होता है दिव्य.
- दिशा– इस नाम का अर्थ होता है मार्ग, दिशा, रास्ता
- देवप्रिया– इस नाम का अर्थ होता है देवताओं का प्रिय.
- दिव्यांशी– इस नाम का अर्थ होता है दिव्य का अंश, ईश्वर का हिस्सा.
- ध्वनि– इस नाम का अर्थ होता है आवाज.
- दामिनी– इस नाम का अर्थ होता है बिजली.
ये भी पढ़ें: Baby Girl Names 2026: नए साल में ट्रेंड में रहेंगे ये खूबसूरत, यूनिक और मॉडर्न बेबी गर्ल नाम
ये भी पढ़ें: Baby Names 2026: नए साल में जन्म लेने वाले बच्चों के लिए यूनिक, मीनिंगफुल और मॉडर्न बेबी नेम्स की पूरी लिस्ट
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
