Payal Design For Baby Girl: बेबी गर्ल के लिए लेटेस्ट पायल कलेक्शन, देखें सबसे क्यूट और ट्रेंडी डिजाइन 

Payal Design For Baby Girl: बेबी गर्ल के लिए ढूंढ रहे हैं पायल के डिजाइन तो इस आर्टिकल में देखें सुंदर और लेटेस्ट पायल डिजाइन आइडियाज.

By Priya Gupta | December 11, 2025 9:02 AM

Payal Design For Baby Girl: छोटी-सी बच्ची के नन्हे पांवों में झनझनाती पायल की धुन किसी भी घर में खुशी भर देती है. बच्चों के लिए पायल चुनते समय डिजाइन जितना सुंदर होना चाहिए, उतना ही हल्का और आरामदायक भी होना चाहिए. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बेबी गर्ल के लिए सुंदर पायल डिजाइन आइडियाज जिसे आप अपने लिस्ट में रख सकते हैं. 

बेबी गर्ल के लिए क्यूट पायल डिजाइन | Cute Payal Design For Baby Girl

बेबी गर्ल के लिए क्यूट पायल डिजाइन

इस पायल का डिजाइन छोटा और आकर्षक होता है. इसमें हल्के मोती, छोटे-छोटे दिल या फूलों वाले डिजाइन होते हैं. इसे पहनकर आपके बेबी गर्ल के पैर और भी खूबसूरत दिखने लगेगी. ये पायल डिजाइन हल्के होने के साथ, बेबी गर्ल को पहनने में आरामदायक भी लगते हैं. 

Cute payal design for baby girl

बेबी गर्ल के लिए सिंपल पायल डिजाइन | Simple Payal Design For Baby Girl

Simple payal design for baby girl

छोटे बच्चों के पैर बहुत नाजुक होते हैं, इसलिए सिंपल पायल उनकी उम्र के अनुसार बिल्कुल सही है. इसकी पतली और सिंपल डिजाइन उन्हें रोज पहनाने के लिए हल्के होते हैं. बच्चे के चलने पर हल्की-सी झनकार आती है जो सबका मन खुश कर देती है. 

बेबी गर्ल के लिए चांदी पायल डिजाइन | Silver Payal Design For Baby Girl

Silver payal design for baby girl

चांदी बच्चों के त्वचा के लिए अच्छी होती है. इस पायल डिजाइन की चमक बहुत प्यारी और रॉयल दिखती हैं. चांदी वाले पायल डिजाइन लंबे समय तक टिकने वाली भी होती हैं. ऐसे में अगर आप अपनी बेबी गर्ल के लिए पायल खरीदने जा रही हैं तो इसे अपने लिस्ट में जरूर रखें. 

बेबी गर्ल के लिए घुंघरू पायल डिजाइन | Ghungroo Payal Design For Baby Girl

Ghungroo payal design for baby girl

छोटे-छोटे घुंघरुओं की मीठी धुन नन्ही परी के हर कदम को और भी प्यारा बना देते हैं. इसमें कम आवाज वाले घुंघरू होते हैं जो बच्चों के लिए सुनने में कोमल होते हैं. 

यह भी पढ़ें: Baby Earrings Design: बेबी गर्ल के कानों में चमक बिखेरेंगे ये ब्यूटीफुल इयररिंग्स डिजाइन