Cracked Lips Home Remedies: सूखे और फटे होंठों से पाएं राहत इन आसान घरेलू नुस्खों से, होंठ बनेंगे गुलाबी और मुलायम

Cracked Lips Home Remedies: सर्दियों में होंठ फट रहे हैं? अब चिंता छोड़िए. जानिए ऐसे आसान घरेलू नुस्खे जो फटे होंठों को जल्दी ठीक करें, नमी लौटाएं और दें मुलायम, खूबसूरत मुस्कान.

By Shubhra Laxmi | October 31, 2025 11:19 AM

Cracked Lips Home Remedies: सर्दियों में ठंडी हवाएं और रूखा मौसम होंठों की नमी छीन लेते हैं, जिससे वे फटने लगते हैं और दर्द भी होने लगता है. फटे होंठ न सिर्फ दिखने में खराब लगते हैं, बल्कि मुस्कुराने तक में परेशानी देते हैं. ऐसे में केमिकल वाले लिप बाम के बजाय घरेलू नुस्खे ज्यादा असरदार और सुरक्षित होते हैं. घर में मौजूद चीजों से आप कुछ ही दिनों में अपने होंठों को ठीक कर सकते हैं. ये नुस्खे होंठों की दरारें भरते हैं, सूखापन दूर करते हैं और उन्हें फिर से मुलायम बनाते हैं. तो आइए जानते हैं फटे होंठों को ठीक करने के सबसे आसान घरेलू उपाय.

शहद और नींबू से कैसे ठीक करें फटे होंठ?

शहद में नमी बनाए रखने की शक्ति होती है और नींबू होंठों की डेड स्किन हटाता है. थोड़ा-सा शहद और कुछ बूंदें नींबू की मिलाकर होंठों पर लगाएं. 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से साफ करें. यह नुस्खा फटे होंठों को जल्दी ठीक करता है और उन्हें नरम बनाता है.

मलाई और गुलाबजल से कैसे मिलती है राहत?

मलाई होंठों को अंदर तक मॉइस्चराइज करती है और गुलाबजल उन्हें ठंडक देता है. एक चम्मच मलाई में कुछ बूंदें गुलाबजल की मिलाकर होंठों पर हल्के हाथों से लगाएं. रोज ऐसा करने से फटे होंठ भरने लगते हैं और उनकी नमी लौट आती है.

नारियल तेल से रातभर में कैसे भरते हैं फटे होंठ?

सोने से पहले होंठों पर हल्का-सा नारियल तेल लगाएं. यह रातभर होंठों की परतों में जाकर उन्हें रिपेयर करता है. सुबह होंठ मुलायम और बिना दरारों वाले दिखेंगे. यह सबसे आसान और असरदार उपाय है फटे होंठों को ठीक करने का.

ये भी पढ़ें: Cracked Heels Remedies: सर्दियों में फटी एड़ियों से पाएं छुटकारा, जानिए किचन के आसान नुस्खे जो देंगे मुलायम और खूबसूरत पैर

ये भी पढ़ें: Skincare Tips: झाइयां, पिंपल और टैनिंग से छुटकारा पाएं इन आसान घरेलू उपायों से, दिखेगा नेचुरल ग्लो

ये भी पढ़ें: Skincare Tips: रात में अपनाएं ये आसान रूटीन, सुबह चेहरा खिल उठेगा नेचुरल ग्लो के साथ

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.