Christmas Surprise Ideas For Kids: क्रिसमस पर बच्चों के लिए खास सरप्राइज आइडियाज, जो उन्हें कर देंगे बेहद खुश

Christmas Surprise Ideas For Kids: क्रिसमस आते ही बच्चों का मन खुश हो जाता है. इस खास मौके पर आप अपने बच्चों को इस आर्टिकल के जरिए कुछ सरप्राइज दे सकते हैं. आइए बताते हैं आपको बच्चों को सरप्राइज देने के लिए बेस्ट आइडियाज.

By Priya Gupta | December 22, 2025 2:58 PM

Christmas Surprise Ideas For Kids: क्रिसमस बच्चों के लिए खुशियां लेकर आता है. इस दिन के लिए बच्चे पूरे साल सांता क्लॉज का इंतजार करते हैं और उम्मीद करते हैं कि उन्हें ढेर सारे गिफ्ट्स और सरप्राइज मिलेंगे. रंग-बिरंगी लाइट्स, सजा हुआ क्रिसमस ट्री, मिठाइयों की खुशबू से भरा माहौल बच्चों का मन खुश कर देता है. इस खास मौके पर आप अगर बच्चों के लिए कुछ सरप्राइज प्लान करने का सोच रहे हैं तो ये दिन उनके लिए और भी यादगार बन सकता है. आइए इस आर्टिकल में बताते हैं आपको क्रिसमस पर बच्चों को सरप्राइज देने के लिए बेस्ट आइडियाज. 

सांता ड्रेस 

बच्चों को सांता की ड्रेस पहनना क्रिसमस का सबसे बेस्ट सरप्राइज हो सकता है.  लाल टोपी और सांता का सूट पहनकर बच्चे बहुत खुश हो जाते हैं. साथ ही आप बच्चों को सांता स्पेशल टॉय भी दे सकते हैं. 

क्रिसमस गिफ्ट हंट (खोज खेल)

क्रिसमस गिफ्ट हंट बच्चों के लिए बहुत रोमांचक खेल हो सकता हैं. घर के अलग-अलग कोनों में छोटे-छोटे हिंट छुपाए और हर हिंट के बाद अगला क्लू दें. ये गेम बच्चों को खेलकर बहुत मजा आएगा और वो इस सरप्राइज को हमेशा के लिए याद रखेंगे. 

मिनी क्रिसमस पार्टी

घर पर ही एक छोटी सी क्रिसमस पार्टी बच्चों के लिए खास बन सकती है. रंग-बिरंगी लाइट्स, म्यूजिक, केक और सिंपल गेम्स जैसे डांस या म्यूजिकल चेयर रखें. बच्चों के दोस्त या परिवार के लोग साथ हो तो माहौल और भी मजेदार हो जाएगा. 

सांता की चिट्ठी

सांता की चिट्ठी बच्चों के दिल को छू लेने वाला सरप्राइज होती है.  उनके नाम से एक नोट लिखें, जिसमें उनकी अच्छी आदतों और मेहनत की तारीफ हो. ये चिट्ठी बच्चों को खास महसूस कराती है और काम करने की आदत दिलाती हैं. 

यह भी पढ़ें: Christmas Gift Ideas For kids: क्रिसमस पर खुशी से झूम उठेंगे बच्चे, यहां से चुन लें बच्चों के लिए बेस्ट गिफ्ट आइडियाज

यह भी पढ़ें: Christmas Balls Decoration Ideas: क्रिसमस बॉल्स से अपने घर की खूबसूरती में लगाएं चार चांद