Raksha Bandhan 2021: आज रक्षा बंधन, पूरे दिन है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त, बहनें ऐसे बांधें राखी

पंडित कौशल कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार शाम 6:09 बजे से ही पूर्णिमा तिथि लग गयी है, जो रविवार शाम 5:00 बजे तक रहेगी. जातक स्नान-ध्यान और पूजा-अर्चना कर सबसे पहले भगवान को रक्षासूत्र बांधें. इसके बाद भाई को राखी बांध सकते हैं.

By Prabhat Khabar | August 22, 2021 8:17 AM

Ranchi News: भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार रविवार को मनाया जायेगा. इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र के साथ शोभन योग का संयोग मिला है, जिसे शुभ माना जा रहा है. इस बार रक्षाबंधन के दिन भद्रा नहीं पड़ रहा है. यानी बहनें पूरे दिन राखी बांध सकती हैं.

पंडित कौशल कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार शाम 6:09 बजे से ही पूर्णिमा तिथि लग गयी है, जो रविवार शाम 5:00 बजे तक रहेगी. जातक स्नान-ध्यान और पूजा-अर्चना कर सबसे पहले भगवान को रक्षासूत्र बांधें. इसके बाद भाई को राखी बांध सकते हैं. रविवार दोपहर 12:07 बजे तक शोभन योग रहेगा. जबकि रात 8:25 बजे तक धनिष्ठा नक्षत्र है.

बहनें इस तरह बांधें राखी: एक थाली में रोली, कुमकुम, अक्षत, दीपक, मिठाई, नारियल एवं अन्य पूजन सामग्री रखें. राखी बांधने के समय भाई का मुख पूर्व दिशा की ओर और बहन का मुख पश्चिम दिशा की ओर रहना चाहिए. भाई काे टीका लगाकर बहन राखी बांधे. इसके बाद भाई की आरती उतारे और भगवान से उनकी सफलता और सुखी जीवन की मंगलकामना कर उन्हें मिठाई खिलायें.

राखी बांधते समय

यह मंत्र पढ़ें

येन बद्धो बलि राजा,

दानवेन्द्रो महाबल:

तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि रक्षे माचल माचल:

शनिवार शाम 6:09 बजे से ही शुरू हो गयी थी पूर्णिमा तिथि, आज शाम 5:00 बजे तक रहेगी

Also Read: Rakhi Gift: इस रक्षा बंधन अपनी बहन को दें ये खास तोहफा, गिफ्ट देखकर खिल जाएगा चेहरा

आज भोलेनाथ को श्रावण का अंतिम जलाभिषेक: रविवार को ही भगवान भोलेनाथ को श्रावण मास का अंतिम जलाभिषेक किया जायेगा. इस अवसर पर मंदिरों में भगवान सत्यनारायण की पूजा-अर्चना व हवन किया जायेगा.

Also Read: Rakhi Gifts: मात्र 500 रुपये में अपनी बहन को दें ये प्यारा सा गिफ्ट, रक्षा बंधन के दिन चेहरे पर मुस्कान आएगी

Posted by: pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version