Green Saree: हरे रंग की साड़ी में बनें हुस्न की मलिका, बॉलीवुड से लें स्टाइल इंस्पिरेशन

Green Saree: हरे रंग की साड़ी में बॉलीवुड दीवाओं से लें स्टाइल इंस्पिरेशन और बनें हर मौके की हुस्न की मलिका.

By Pratishtha Pawar | September 25, 2025 1:46 PM

Green Saree: हर महिला चाहती है कि किसी खास मौके पर उसकी साड़ी उसे भीड़ में सबसे अलग और खूबसूरत दिखाए. अगर आप भी ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक की तलाश में हैं, तो हरे रंग की साड़ी आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है. बॉलीवुड की कई दीवाओं ने हरे रंग की साड़ियों में अपना अंदाज बिखेरा है, जो हर महिला को प्रेरित कर सकती हैं. आज हम आपको बताते हैं कुछ खास हरे रंग की साड़ी डिजाइन और उन्हें किस तरह अपने स्टाइल में शामिल किया जा सकता है.

Latest Green Saree: बॉलीवुड दीवाओं से लें इंस्पिरेशन

1. शिल्पा शेट्टी Emerald Green Saree

शिल्पा शेट्टी की एमराल्ड ग्रीन साड़ी किसी भी पार्टी या फंक्शन में आपको एक रॉयल लुक देती है. सिंपल लेकिन स्टाइलिश ब्लाउज के साथ यह साड़ी आपके हुस्न को और निखार देती है.

2. प्रियंका चोपड़ा Olive Green Saree

प्रियंका चोपड़ा की ऑलिव ग्रीन साड़ी किसी भी शाम को खास बना देती है. इस साड़ी में मैचिंग ज्वेलरी और क्लासी हील्स के साथ आप किसी इवेंट में आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं.

Latest green saree designs inspired by bollywood divas

Also Read: पार्टी लुक के लिए पहनें ये 10 लेटेस्ट रेडी-टू-वियर साड़ी डिजाइन | Ready-to-Wear Saree for Party

3. सोनाक्षी सिन्हा Sage Green Saree

सोनाक्षी सिन्हा की सेज ग्रीन साड़ी में सादगी और एलिगेंस का बेहतरीन मेल देखने को मिलता है. इसे आप ऑफिस पार्टी या फैमिली फंक्शन में कैरी कर सकती हैं.

4.जाह्नवी कपूर Bottle Green Saree

जाह्नवी कपूर की बॉटल ग्रीन साड़ी आपको क्लासी और मॉडर्न लुक दोनों देती है. गोल्ड या सिल्वर एक्सेसरीज के साथ यह लुक और भी ग्लैमरस बन जाता है.

Green saree: हरे रंग की साड़ी में बनें हुस्न की मलिका, बॉलीवुड से लें स्टाइल इंस्पिरेशन 3

Also Read: Suhana Khan Glamorous Saree Look: सुहाना खान के 5 ग्लैमरस साड़ी लुक्स जो स्लिम फिगर गर्ल्स पर लगेंगे हैं बेहद स्टनिंग

5. कियारा आडवाणी Floral Green Saree

कियारा की फ्लोरल ग्रीन साड़ी आपके लुक में फ्रेशनेस और यंग वाइब जोड़ती है. यह साड़ी खासतौर पर डेकोरेटिव इवेंट या डिनर पार्टी के लिए परफेक्ट है.

6. नोरा फतेही (Pre-Stitched Dark Green Saree)

नोरा फतेही की प्री-स्टिच्ड डार्क ग्रीन साड़ी स्टाइल और कम्फर्ट दोनों का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. डांस इवेंट या फंक्शन में आप इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं.

ग्लैमरस लुक के लिए और ऑप्शन

अगर आप चाहती हैं कि आपका लुक और भी ग्लैमरस लगे, तो आप राशा टडानी, प्रतिभा रांटा और पलक तिवारी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. इन अभिनेत्रियों की हरे रंग की साड़ियां स्टाइलिश कट्स, शिमरी डिटेल्स और यूनिक डिजाइन के लिए जानी जाती हैं.

हरे रंग की साड़ी हर मौके पर आपकी खूबसूरती और पर्सनालिटी को चार चांद लगा सकती है. चाहे आप ट्रेडिशनल पार्टी में हों या किसी ग्लैमरस फंक्शन में, सही डिजाइन और एक्सेसरीज के साथ यह साड़ी आपको हमेशा हुस्न की मलिका की तरह दिखाएगी.

Also Read:Rashmika Saree Look For Wedding: श्रीवल्ली के ये साड़ी लुक्स करें ट्राय, दिखें बिल्कुल परफेक्ट

Also Read: Kiara Advani Inspired Lehenga Look: शादी में सबकी नजर टिकेगी सिर्फ साली पर! ट्राई करें कियारा के ये 3 लहंगा डिजाइन