Dulhan Mehndi Design 2025: यहां देखें दुल्हन के हाथों के लिए 2025 के बेस्ट मेहंदी डिजाइन – ढोल, शहनाई और शाही बारात वाली मेहंदी

2025 के दुल्हन मेहंदी डिजाइनों में शाही बारात, ढोल-शहनाई और दुल्हा-दुल्हन की खूबसूरत झलक देखने को मिलती है. ये डिजाइन हाथों को रॉयल और भरा-भरा लुक देते हैं.

By Pratishtha Pawar | December 8, 2025 11:21 AM

Dulhan Mehndi Design 2025: शादी का सीजन आते ही हर दुल्हन अपने हाथों में ऐसी मेहंदी चाहती है जो केवल खूबसूरत ही नहीं, बल्कि उसकी कहानी भी बयां करे. साल 2025 में दुल्हन मेहंदी डिजाइनों का ट्रेंड सिर्फ सुंदर पैटर्न तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें ढोल-नगाड़े, शहनाई, दुल्हा-दुल्हन मोटिफ और शाही बारात के बेहद डिटेल्ड सीन शामिल होने लगे हैं. ये डिजाइन हाथों को भरा-भरा लुक देते हैं, साथ ही  शादी की रस्मों और प्यार का एहसास भी उकेरते हैं.

Dulhan Mehndi Design 2025: दुल्हन के हाथों में दिखेगी ढोल, शहनाई और शाही बारात की झलक

1. शाही बारात वाली मेहंदी डिजाइन – Royal Baraat Mehndi Design

इस डिजाइन में बारात की पूरी शोभायात्रा उकेरी जाती है – घोड़ी पर बैठे दूल्हे से लेकर बाजे-गाजे, ऊँट, हाथी और नाचते बाराती तक. बेहद फाइन लाइनों से बना यह पैटर्न दोनों हाथों के बीच एक सुंदर कहानी रचता है और दूल्हा-दुल्हन की जर्नी को सेलिब्रेट करता है.

Royal baraat mehndi design

2. ढोल और शहनाई वाली मेहंदी डिजाइन – Baraat Theme Bridal Mehndi

शादी के संगीत का पूरा माहौल इस मेहंदी में कैद किया जाता है. ढोलक, शहनाई, बाजे, पायल और फुलकारी पैटर्न के साथ यह डिजाइन हाथों को फेस्टिव और ग्रैंड लुक देता है. यह संगीत-प्रेमी दुल्हनों की फेवरेट बन रही है.

Baraat theme bridal mehndi

3. दुल्हा-दुल्हन नाम वाली मेहंदी डिजाइन – Name Initial Mehndi Design

इस ट्रेंड में दुल्हा-दुल्हन के नाम खूबसूरती से मेहंदी में छुपाए जाते हैं. फ़्लोरल, मांडला और जाली वर्क के साथ नाम को हाइलाइट किया जाता है. यह डिजाइन सिंपल होते हुए भी काफी पर्सनल और एमोशनल टच देता है.

Name initial mehndi design

4. दुल्हा-दुल्हन मेहंदी डिजाइन – Dulha Dulhan Mehndi Design

इसमें दूल्हा-दुल्हन की मिनी पोर्ट्रेट स्केचिंग की जाती है – वरमाला, मंडप, कलीरे और चूड़ा के साथ. यह डिजाइन हाथों को रॉयल और ड्रीम-वेडिंग जैसा फील देता है.

Dulha dulhan mehndi design

5. भरी-भरी मेहंदी डिजाइन – Full Hand Mehndi Design

जो दुल्हनें फुल हैंड और डिटेल्ड पैटर्न पसंद करती हैं, उनके लिए यह परफेक्ट है. इस डिजाइन में जाली, बेल, फ्लोरल आर्ट, पीकॉक और फ़िगर वर्क को पूरी हथेली व बांह तक भरा जाता है, जिससे मेहंदी बेहद रिच और ब्राइडल दिखाई देती है.

Full hand mehndi design

Also Read: Full Hand Bridal Mehndi Design: दुल्हन के हाथों में खूब जचेंगे ये लेटेस्ट फुल हैंड मेहंदी डिजाइन

Also Read: 7 Back Hand Beautiful Mehndi Designs: शादी हो या पूजा हर मौके के लिए बेस्ट है ये मेंहदी डिजाइन

Also Read: 5 Beautiful Centre Mehndi Design: बेहद सुंदर और आसान है ये मेंहदी डिजाइन