Ghee for Glowing Skin in Winter: घी से पाएं सर्दियों में ग्लोइंग स्किन – त्वचा रहेगी मोम जैसी मुलायम, जानें लगाने का सही तरीका

Ghee for Glowing Skin in Winter: सर्दियों में त्वचा को मुलायम और ग्लोइंग बनाने के लिए चेहरे पर घी लगाना सबसे बेहतरीन उपाय है. जानें इसके फायदे और सही लगाने का तरीका.

By Pratishtha Pawar | November 13, 2025 10:06 AM

Ghee for Glowing Skin in Winter: सर्दियों में ठंडी हवा और कम नमी के कारण त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है. ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन नैचुरल तरीके से चमकदार और मुलायम बनी रहे, तो घी (Ghee) सबसे बेहतरीन घरेलू उपाय है. आयुर्वेद में भी घी को त्वचा के लिए अमृत माना गया है. रोजाना चेहरे पर घी लगाने से स्किन हाइड्रेट, सॉफ्ट और ग्लोइंग रहती है.

चेहरे पर घी लगाने के फायदे (Benefits of Applying Ghee on Face)

Benefits of applying ghee on face
  1. सर्दियों में घी मॉइश्चराइजर का काम करता है.  घी में मौजूद फैटी एसिड्स स्किन को गहराई से नमी प्रदान करते हैं, जिससे रूखी त्वचा नरम हो जाती है.
  2. रोज रात को सोने से पहले चेहरे पर घी लगाने से चेहरा सुबह तक दमकता है और नेचुरली ग्लो करता है
  3. घी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करते हैं.
  4. अगर त्वचा पर ड्राई पैचेज या फटे हिस्से हैं, तो घी लगाने से वह जल्दी ठीक होते हैं.
  5. घी में मौजूद विटामिन E स्किन टोन को समान करने में मदद करता है और टैन और पिगमेंटेशन घटाता है.

चेहरे पर घी लगाने का सही तरीका (How to Apply Ghee on Face for Better Results)

  • रात को चेहरे को फेसवॉश से अच्छी तरह साफ करें.
  • अब उंगलियों पर थोड़ा सा घी लें और हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें.
  • चाहें तो घी में कुछ बूंदें गुलाब जल या नींबू का रस मिलाकर लगाएं.
  • 15–20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें या पूरी रात के लिए छोड़ दें.
  • रोजाना इस्तेमाल से चेहरा नेचुरली ग्लो करेगा और त्वचा मोम जैसी मुलायम बनेगी.

 टिप: बहुत ऑयली स्किन वाले लोग घी में गुलाब जल या हल्दी मिलाकर पतली परत लगाएं, इससे पोर्स बंद नहीं होंगे और स्किन फ्रेश दिखेगी.

चेहरे पर घी लगाने से क्या होता है?

घी चेहरे की त्वचा को गहराई से मॉइश्चराइज करता है, जिससे रूखापन दूर होता है और चेहरा नेचुरल तरीके से चमकदार दिखता है. इसमें मौजूद विटामिन E और फैटी एसिड्स स्किन को पोषण देते हैं और ग्लो बढ़ाते हैं.

रात भर चेहरे पर घी लगाने से क्या होता है?

रात भर घी लगाने से स्किन को लंबी अवधि तक नमी मिलती है. यह त्वचा की डलनेस, झुर्रियों और ड्राई पैचेज को कम करता है. सुबह चेहरा धुलने पर स्किन बेहद सॉफ्ट और ग्लोइंग लगती है.

घी में क्या मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए?

आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार घी में कुछ नेचुरल इंग्रेडिएंट्स मिला सकते हैं –
ड्राई स्किन के लिए: घी + गुलाब जल या शहद
ऑयली स्किन के लिए: घी + नींबू का रस या एलोवेरा जेल
टैन स्किन के लिए: घी + हल्दी पाउडर
इन कॉम्बिनेशन्स से स्किन को पोषण और निखार दोनों मिलते हैं.

Also Read: Aloe Vera and Honey Face Mask: ठंड में पाएं नेचुरल ग्लो और सॉफ्ट स्किन – हनी और एलोवेरा से बनाएं विंटर फेस पैक

Also Read: Almond Oil Skincare Benefits: आलमंड ऑयल मसाज से चेहरे की खूबसूरती में इजाफा, जानें इसके फायदे