Lehenga Design Ideas For Wedding Function: शादी के फंक्शन में पाएं आकर्षक लुक, ट्राई करें ये खूबसूरत लहंगा डिजाइन 

Lehenga Design Ideas For Wedding Function: शादी के फंक्शन में सबसे हटकर लुक पाना है तो आप लहंगा पहन सकती हैं. इस आर्टिकल में जानते हैं कुछ लहंगा डिजाइन.

By Sweta Vaidya | November 21, 2025 7:48 PM

Lehenga Design Ideas For Wedding Function: शादियों का सीजन चल रहा है. आपको भी किसी शादी फंक्शन में शामिल होने जाना है और फंक्शन के लिए शानदार लुक पाना चाहती हैं तो आप लहंगा को पहन सकती है. शादी के फंक्शन के लिए लहंगा एक बेहतरीन आउटफिट है. अगर आप भी लहंगा पहनना चाह रही हैं तो आप इन आइडियाज को ट्राई कर सकती हैं. आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कुछ लहंगा डिजाइन आइडियाज

फ्लोरल प्रिंट लहंगा 

Floral print lehenga ( ai image)

आप शादी के फंक्शन लिए फ्लोरल प्रिंट लहंगा को पहन सकती हैं. ये लहंगा काफी खूबसूरत लगता है. आप दिन के फंक्शन के लिए इस लुक को ट्राई कर सकती हैं. आप इसके साथ सिंपल ज्वेलरी को पहनें और मेकअप को हल्का रखें. 

सिंपल लहंगा डिजाइन

Simple lehenga (ai image)

अगर आप ज्यादा भारी लहंगा पहनना नहीं चाहती है तो सिंपल लहंगा डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. इस लहंगा डिजाइन को पहनकर आप एक एलिगेंट लुक पा सकती हैं. इस आउटफिट के साथ आप बालों को खुला रखें और मैचिंग ज्वेलरी को पहनें. 

वेलवेट लहंगा 

Velvet lehenga ( ai image)

अगर आप शादी के फंक्शन में खास और हटकर लुक पाना चाहती हैं तो आप वेलवेट लहंगा को ट्राई कर सकती हैं. आप इसके साथ बालों को अच्छे से स्टाइल करें और अपने लुक को खूबसूरत बनाएं. गहरे रंग का वेलवेट लहंगा शादी के फंक्शन में बहुत आकर्षक लगता हैं. 

एंब्रॉयडरी वर्क लहंगा डिजाइन 

Embroiderry lehenga (ai image)

आप बेहतरीन लुक पाना चाहती हैं, तो एंब्रॉयडरी वर्क लहंगा को पहन सकती है. इस लहंगे के बारीक पैटर्न देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं और शादी जैसे फंक्शन के लिए ये आउटफिट परफेक्ट हैं. आप इसके साथ खूबसूरत नेकलेस को पहनें और अपने लुक को और भी शानदार बनाएं. 

यह भी पढ़ें: Green Jewellery Designs for Bride: सगाई से लेकर शादी तक, दुल्हन के लुक को रॉयल टच देंगे ये ट्रेंडी ग्रीन ज्वेलरी डिजाइंस

यह भी पढ़ें: Latest Lehenga Blouse Designs 2025: दुल्हन की सहेली हो या दूल्हे की बहन, ये ट्रेंडी ब्लाउज आपको बनाएंगे पार्टी की स्टार