Baby Names: खूबसूरत मतलब वाले नाम आपके बच्चे के लिए, यहां से चुने शानदार बेबी नेम 

Baby Names: बच्चे का जन्म किसी भी माता-पिता के लिए एक अनमोल और यादगार फल है जो कई जिम्मेदारी भी साथ लेकर आता है. आज कल लोग ऐसे नाम की तलाश में रहते हैं जो सुनने में मॉडर्न हो और जिसका मतलब भी गहरा हो. इस आर्टिकल से जानते हैं ऐसे ही कुछ नाम.

By Sweta Vaidya | July 23, 2025 4:35 PM

Baby Names: घर में नन्हे मेहमान की आने की बात ही पूरे परिवार में एक नई उमंग और खुशी को भर देता है. जब बच्चे का जन्म होता है तो परिवार के लोगों में बच्चे की पहली झलक पाने का उत्साह भरा होता है. छोटा बच्चा किसी परिवार के लिए आने वाला भविष्य होता है. बच्चे का जन्म किसी भी माता-पिता के लिए एक अनमोल और यादगार फल है जो जिम्मेदारियां भी साथ लेकर आता है. बच्चों का नाम रखना भी एकमहत्वपूर्ण जिम्मेदारी है क्योंकि नाम से ही किसी की पहचान होती है. आज कल लोग ऐसे नाम की तलाश में रहते हैं जो सुनने में मॉडर्न हो और जिसका मतलब भी गहरा हो. अगर आप भी हाल ही में पेरेंट्स बने हैं तो आप नाम की तलाश कर रहे होंगे तो इस आर्टिकल से जानते हैं कुछ ऐसे ही सुंदर और मीनिंगफुल नाम के बारे में जो आपके लाडले बेटे और लाडली बेटी के लिए परफेक्ट है. 

बेटी के लिए नाम की लिस्ट

  • स्नेहा– इस नाम का अर्थ होता है प्यार या स्नेह. 
  • वंदना– इस नाम का अर्थ होता है प्रार्थना.
  • समीरा– इस नाम का अर्थ होता है हवा या वायु.
  • यशस्वी– इस नाम का अर्थ होता है सफल, प्रसिद्ध.
  • श्रिया– इस नाम का अर्थ होता है सौंदर्य, समृद्धि.

यह भी पढ़ें: Baby Names: बच्चे के नाम में हो खास बात, चुने बेस्ट बेबी नेम्स

बेटे के लिए नाम की लिस्ट 

  • अर्चित– इस नाम का अर्थ है पूजा किया गया, पूजित. 
  • देवांश– इस नाम का अर्थ होता है भगवान का अंश.
  • अनुराग– इस नाम का अर्थ है प्रेम या स्नेह. 
  • मोहित– इस नाम का अर्थ होता है आकर्षित करना.
  • अभय– इस नाम का अर्थ होता है बिना डर के निर्भय.

यह भी पढ़ें: Baby Names: प्रकृति के आंचल से चुनें खूबसूरत बेबी नेम्स, नाम जिनके मतलब भी खास

यह भी पढ़ें: Baby Names: बच्चे को दें सुंदर और शुभ नाम, यहां से सेलेक्ट करें बेहतरीन बेबी नेम्स

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.