Baby Names: मासूमियत से भरे बच्चे के लिए रखें M लेटर से ये बेहद खूबसूरत नाम

Baby Names: आपके घर में नन्हे बच्चे का आगमन हुआ है या जल्द ही आपको ये खुशी मिलने वाली है और आप बच्चे के लिए नाम की तलाश कर रहे हैं तो यहां से एक नाम चुन सकते हैं. इस आर्टिकल में अंग्रेजी के M लेटर से कुछ नाम अर्थ के साथ हैं जो आपका मन मोह लेंगे.

By Sweta Vaidya | April 25, 2025 2:13 PM

Baby Names: घर में नन्हे बच्चे का आगमन पूरे घर में उमंग और उल्लास का माहौल बना देता है. ये नन्ही सी जान पूरे घर और परिवार के लिए खुशी का कारण बन जाती है. सभी लोग खासकर माता-पिता के लिए ये अनुभव ऐसा होता है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. बच्चे का जन्म खुशी तो लेकर आता है साथ ही लाता है कई जिम्मेदारी. इन जिम्मेदारियों में से सबसे अहम है बच्चे की नाम रखने की जिम्मेदारी. बच्चे का नाम रखने से पहले लोग नाम का पहला अक्षर निकलवाते हैं. लोग ये मानते हैं कि नाम का असर व्यक्ति की पर्सनालिटी पर पड़ता है इसलिए नाम हमेशा सोच समझ कर ही रखें. अगर आपके बच्चे का नाम M से निकला है तो यहां से आप नाम चुन सकते हैं. 

लड़कियों के लिए नाम की लिस्ट 

  • माधवी- इस नाम का अर्थ है एक बेल जो सुंदर हो, जो सुंदर हो, मीठा 
  • मालविका- एक राजकुमारी का नाम, सुंदर महिला 
  • मृणालिनी- इस नाम का अर्थ है कमल का तना, ये नाम कोमलता को दर्शाता है. 
  • मोहिनी- इस नाम का अर्थ है जो मन को मोह लें, जो बेहद आकर्षक हो. 
  • मणिका- इस नाम का अर्थ है कीमती रत्न. 

बेबी नेम्स से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Baby Names: अपने बच्चे को दें ‘व’ अक्षर से ये खास नाम, देखें लिस्ट

यह भी पढ़ें: Baby Names: बेबी के लिए ढूंढ रहे हैं हटकर नाम, देखें ‘ह’ अक्षर से नामों की लिस्ट

लड़कों के लिए नामों की लिस्ट 

  • मृदुल- इस नाम का अर्थ है जो कोमल है. 
  • मुकुल- इस नाम का अर्थ है कली. ये नाम युवावस्था को दर्शाता है. 
  • माधव- भगवान श्री कृष्ण से जुड़ा एक नाम. 
  • मधुर- इस नाम का अर्थ है मीठा, जिसमें मिठास भरी हुई हो. 
  • मोहक- इस नाम का अर्थ है मन को मोहने वाला, सुंदर और आकर्षक.

यह भी पढ़ेंBaby Names: प्यारे और नन्हे मेहमान के लिए रखें ‘I’ लेटर से शुरू होने वाला एक सुंदर और परफेक्ट नाम

यह भी पढ़ेंBaby Names: नन्ही सी कली के लिए फूलों से जुड़े ये नाम हैं बेहद खास