Baby Girl Names: अपनी नन्ही परी के लिए चुनें बेहद प्यारे, यूनिक और शुभ अर्थ वाले खूबसूरत नाम
Baby Girl Names: अगर आप भी अपनी छोटी राजकुमारी के लिए किसी प्यारे, यूनिक और शुभ अर्थ वाले नाम की तलाश में हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. तो आइये जानते हैं बेबी गर्ल्स के लिए प्यारे, यूनिक और शुभ अर्थ वालें खूबूसरत नाम.
Baby Girl Names: जिंदगी की खुशबू तब और भी महक उठती है जब घर में नन्ही परी कदम रखती है. हर माता-पिता का सपना होता है कि अपनी बेटी को ऐसा नाम दें जो सिर्फ सुंदर ही नहीं, बल्कि अनोखा, अर्थपूर्ण और शुभता से भरपूर हो. नाम वह पहचान है जो उम्रभर उसके साथ रहती है, इसलिए इसका चयन बेहद सोच समझकर किया जाना चाहिए. ऐसे में अगर आप भी अपनी छोटी राजकुमारी के लिए किसी प्यारे, यूनिक और शुभ अर्थ वाले नाम की तलाश में हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. तो आइये जानते हैं बेबी गर्ल्स के लिए प्यारे, यूनिक और शुभ अर्थ वालें खूबूसरत नाम.
Baby Girl Names
बेबी गर्ल्स के लिए प्यारे, यूनिक और शुभ अर्थ वाले खूबसूरत नाम कौन-कौन से हैं?
आध्य (Aadhya) – शुरुआत, शक्ति
अन्वी (Anvi) – देवी लक्ष्मी, प्रेम
कियारा (Kiara) – उजाला, चमक
सान्वी (Saanvi) – देवी लक्ष्मी
आरिका (Arika) – सुंदर, अनोखी
विहा (Viha) – स्वर्ग, खुशी
तन्वी (Tanvi) – नाज़ुक, कोमल
रिहाना (Rihana) – मीठी, खिले फूल जैसी
आरुषी (Aarushi) – पहली किरण
दिवेशा (Divesha) – दिव्य, पवित्र
मीशा (Misha) – मुस्कान, दोस्ताना
यशिका (Yashika) – सफल, प्रतिष्ठा वाली
काषा (Kasha) – चमक, रोशनी
ईशानी (Ishani) – देवी पार्वती
नायरा (Nayra) – नई रोशनी
आव्या (Aavya) – जीवन, सुंदर
प्रिशा (Prisha) – भगवान का उपहार
वायशा (Vaysha) – शांत, स्थिर
हिरषा (Hirasha) – आनंद, खुशी
तिशा (Tisha) – इच्छा, अभिलाषा
ये भी पढ़ें: Baby Names: अपने नन्हे के लिए चुनें खूबसूरत, यूनिक और मीनिंगफुल नाम, यहां देखें खास लिस्ट
ये भी पढ़ें: Baby Names: शॉर्ट, यूनिक और ट्रेंडी नामों की लिस्ट जो आपके बच्चे की पहचान को खास बनाए
ये भी पढ़ें: Baby Boy Names: आपके नन्हे राजकुमार के लिए ऐसे खास और यादगार नाम जो सबको पसंद आएं
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है
