Baby Boy Welcome Decoration Ideas: नन्हे राजकुमार के स्वागत के लिए ट्राई करें ये डेकोरेशन आइडियाज

Baby Boy Welcome Decoration Ideas: घर पर बेबी बॉय के स्वागत के लिए आप भी डेकोरेशन करने की सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल में कुछ डेकोरेशन आइडियाज के बारे में जान सकते हैं.

By Sweta Vaidya | January 9, 2026 11:12 AM

Baby Boy Welcome Decoration Ideas: घर में बच्चे का जन्म होना किसी भी परिवार के लिए खुशियों से भरा और बेहद खास पल होता है. नन्हे से बेबी बॉय के आने से घर का माहौल उत्साह से भर जाता है. बच्चा जब घर में आता है तो उसे देखकर हर किसी का चेहरा खुशी से खिल उठता है. इस खूबसूरत पल को और भी यादगार बनाने के लिए आप घर में सजावट कर सकते हैं. आइए इस आर्टिकल से जानते हैं कुछ डेकोरेशन आइडियाज जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं. 

टेडी बियर और क्यूट टॉय डेकोर

Toys decoration for baby boy (ai image)

नन्हे मेहमान के स्वागत के लिए टेडी बियर और क्यूट टॉय डेकोर एक बेहद प्यारा आइडिया है. कमरे को आप रंग-बिरंगे सॉफ्ट टॉय, छोटे-छोटे टेडी बियर और खिलौनों से सजा सकते हैं. आप बेड, सोफा या दीवारों के पास टेडी बियर रख सकते हैं.

ब्लू थीम बेबी बॉय वेलकम डेकोरेशन

Blue theme decoration for baby boy (ai image)

बेबी बॉय के वेलकम के लिए आप ब्लू थीम डेकोरेशन को ट्राई कर सकते हैं. इस थीम में आप हल्के नीले, डार्क ब्लू और व्हाइट कलर के बैलून्स, रिबन और पर्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये डेकोरेशन देखने में बहुत खूबसूरत लगता है. 

वेलकम बैनर से करें डेकोरेट

Welome banner decoration for baby boy (ai image)

बेबी के वेलकम को खास और यादगार बनाने के लिए वेलकम बैनर से डेकोरेशन करना एक शानदार आइडिया है. आप Welcome Baby Boy को मेन गेट या कमरे के अंदर दीवार पर लगा सकते हैं. इसके साथ आप रिबन या फेयरी लाइट्स लगाकर डेकोरेशन को और भी आकर्षक बना सकते हैं. 

फूलों से डेकोरेशन

Flower decoration for baby boy (ai image)

बच्चे के स्वागत के लिए आप फूलों से डेकोरेशन कर सकते हैं. बच्चे के स्वागत को खास और यादगार बनाने के लिए फूलों से डेकोरेशन करना एक अच्छा ऑप्शन है. आप मेन गेट, कमरे के दरवाजे या दीवारों पर फूलों की माला से सजावट कर सकते हैं. आप मेन गेट और कमरे के दरवाजे के बाहर फूलों की रंगोली भी बना सकते हैं. 

यह भी पढ़ेंBirthday Surprise Ideas For Father: पिता के जन्मदिन पर दें खास सरप्राइज, जानें बेस्ट आइडियाज  

यह भी पढ़ेंBirthday Surprise Ideas For Mother: मां के चेहरे पर लाएं मुस्कान, ये यूनिक बर्थडे सरप्राइज जरूर करें ट्राई