Baby Boy Names: बेटे के नाम से बनेगी उसकी पहचान, यहां देखें चुनिंदा और प्यारे नाम

Baby Boy Names: बेटे के नाम को लेकर कन्फ्यूज हैं. यहां मिलेंगे ऐसे बेबी बॉय नेम्स जो सुनने में प्यारे हैं और पहचान बनाने में मदद करते हैं. नामों की इस खास लिस्ट में से अपने बच्चे के लिए सही नाम चुनें.

Baby Boy Names: बेटे का नाम रखना माता-पिता के लिए बहुत खास फैसला होता है. हर कोई चाहता है कि नाम सुनने में प्यारा लगे और उसका मतलब भी अच्छा हो. एक अच्छा नाम बच्चे की पहचान बन जाता है और जिंदगी भर उसके साथ रहता है. अगर आप अपने बेटे के लिए ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जो छोटा हो, अच्छा लगे और सबको पसंद आए, तो यह लिस्ट आपके लिए है. यहां हम कुछ चुनिंदा और प्यारे लड़कों के नाम लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने बच्चे के लिए आसानी से चुन सकते हैं.

बेटे के लिए प्यारे और चुनिंदा नाम कौन से हैं?

आरव (Aarav) – शांत और समझदार
विहान (Vihaan) – नए दिन की शुरुआत
अयान (Ayaan) – भगवान का उपहार
कियान (Kiaan) – कृपा और सम्मान
ईशान (Ishaan) – भगवान शिव का नाम
रिहान (Rehaan) – दयालु और अच्छा इंसान
अद्वैत (Advait) – अद्वितीय, जिसका कोई दूसरा न हो
अर्नव (Arnav) – समुद्र
शौर्य (Shaurya) – बहादुरी और साहस
ध्रुव (Dhruv) – अटल और स्थिर
निवान (Nivaan) – पवित्र आत्मा
कबीर (Kabir) – महान और शक्तिशाली
हृदय (Hriday) – दिल
युवान (Yuvan) – मजबूत और युवा
मानव (Manav) – इंसानियत से भरा
अक्षय (Akshay) – जो कभी खत्म न हो
रुद्र (Rudra) – भगवान शिव का उग्र रूप
प्रणव (Pranav) – ओंकार, शुभ ध्वनि
वेदांत (Vedant) – वेदों का सार
आर्यन (Aryan) – श्रेष्ठ और सभ्य

ये भी पढ़ें: Baby Girl Names: बेटी के नाम में छुपी पहचान, यहां देखें खास और प्यारे नामों की लिस्ट

ये भी पढ़ें: Baby Names: नाम चुनने की उलझन खत्म करें, यहां देखें बच्चों के लिए खूबसूरत अर्थ वाले नामों की लिस्ट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shubhra Laxmi

Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >