तनाव को कहें बाय-बाय: सिर्फ 5 मिनट में बदलें अपनी जिंदगी ऑडियो थेरेपी से

Audio Therapy: आज की तेज रफ्तार जिंदगी ने मानसिक स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित किया है. दुनिया में लगभग 97 करोड़ लोग मानसिक विकारों से ग्रसित हैं. ऐसे में ऑडियो थेरेपी एक सुरक्षित और प्रभावी उपाय है. संगीत, प्राकृतिक ध्वनियां और बायन्यूरल बीट्स के माध्यम से यह तनाव, चिंता और नींद की समस्या को कम करने में मदद करती है. बच्चों और वृद्धों के लिए भी यह ध्यान और सीखने की क्षमता सुधारने में लाभकारी है.

By Sameer Oraon | August 22, 2025 7:45 PM

Audio Therapy: आज की तेज रफ्तार जिंदगी ने इंसान के मानसिक स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित किया है. स्थिति ये है कि आज कम उम्र के बच्चे भी इस समस्या से ग्रसित हैं. हालांकि इस समस्या से निकालने के लिए काउंसिलिंग के अलावा एक है विकल्प तेजी से उभर रहा है. जिसका नाम है ऑडियो थेरेपी. यह थेरेपी मौजूदा समय में एक ऐसा प्रभावी और सुरक्षित तरीका साबित हो रही है जो मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों में लाभ पहुंचाती है.

क्यों जरूरी हो गया है ऑडियो थेरेपी

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनिया का हर आठवां इंसान यानी 97 करोड़ लोग मानसिक विकारों से पीड़ित हैं. उनमें चिंता और अवसाद सबसे आम हैं. 2020 में कोरोना महामारी के चलते चिंता और अवसाद पीड़ितों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. वहीं, भारत में भी यह समस्या तेजी से बढ़ रही है. 2016 में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस ने भारत के 12 राज्यों में किए एक सर्वे किया था, जिसमें पता चला है कि देश में करीब 2.7 फीसदी लोग डिप्रेशन जैसे कॉमन मेंटल डिस्ऑर्डर से ग्रस्त हैं. स्टडी में यह भी बताया गया है कि भारत में मानसिक समस्याओं से ग्रस्त लोगों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में आने वाले दशक में दुनिया भर में मानसिक समस्याओं से पीड़ित एक तिहाई लोग भारतीय हो सकते हैं.

Also Read: Health Tips: क्यों ब्रेकफास्ट स्किप करना बन सकता है डायबिटीज और मोटापे की बड़ी वजह?

ऑडियो थेरेपी क्या है?

ऑडियो थेरेपी में संगीत, प्राकृतिक ध्वनियां, बायन्यूरल बीट्स और आवाज आधारित तकनीकों का उपयोग किया जाता है. ये तकनीकें मस्तिष्क और शरीर के बीच तालमेल बनाए रखती हैं और मानसिक तनाव को कम करने में मदद करती हैं.

किन मरीजों के लिए है लाभदायक?

  1. मानसिक स्वास्थ्य संबंधी रोग: चिंता, अवसाद, तनाव, PTSD आदि.
  2. नींद संबंधी समस्याएं: अनिद्रा के शिकार वाले रोगियों के लिए फायदेमंद साबित होता है.
  3. स्नायु और मांसपेशियों के दर्द वाले मरीज: संगीत और साउंड थेरेपी से दर्द कम करने में मदद मिलती है.
  4. बच्चों और वृद्धों में ध्यान और सीखने की क्षमता सुधारने के लिए.

ऑडियो थेरेपी के फायदे

  • ऑडियो थेरेपी से मानसिक तनाव और चिंता में कमी देखने को मिलती है.
  • मूड में सुधार होता है
  • नींद की गुणवत्ता बेहतर बनाना
  • दर्द प्रबंधन में सहायता
  • ध्यान और फोकस बढ़ाना

कैसे करें ऑडियो थेरेपी

  1. शांति स्थान चुनें.
  2. पसंदीदा संगीत या साउंड थेरेपी एप का उपयोग करें.
  3. 5-20 मिनट का सत्र नियमित रूप से अपनाएं.
  4. ध्यान केंद्रित करें और बाहरी विचारों को रोकें.

Also Read: Health Tips: पौष्टिकता से भरपूर होता है जायफल, जानिए इसके सेवन से मिलने वाले लाभ के बारे में