Anarkali Suit Designs: शादी–फंक्शन में पाएं रॉयल लुक, ट्राई करें ये ग्लैमरस, फ्लोई और बेहद एलीगेंट अनारकली सूट डिजाइन्स

Anarkali Suit Designs:अगर आप इस सीजन में कुछ एलीगेंट और क्लासी पहनना चाहती हैं, तो ये नए और ट्रेंडिंग अनारकली सूट डिजाइन्स आपके लिए परफेक्ट चॉइस बन सकते हैं.

By Shubhra Laxmi | November 22, 2025 12:25 PM

Anarkali Suit Designs: अनारकली सूट हमेशा से ही लड़कियों और महिलाओं की फेवरेट पसंद रहे हैं, क्योंकि इनका फ्लोई लुक हर बॉडी टाइप पर खूबसूरत लगता है. शादी–फंक्शन का सीजन आते ही ऐसी आउटफिट की तलाश शुरू हो जाती है जो रॉयल भी दिखे और पहनने में कम्फर्टेबल भी हो. अनारकली सूट की सबसे खास बात यही है कि ये ट्रेडिशनल टच के साथ मॉडर्न स्टाइल भी देते हैं. अगर आप इस सीजन में कुछ एलीगेंट और क्लासी पहनना चाहती हैं, तो ये नए और ट्रेंडिंग अनारकली सूट डिजाइन्स आपके लिए परफेक्ट चॉइस बन सकते हैं.

Trending Anarkali Suit Designs: फेस्टिव लुक के लिए देखें ये रॉयल और फ्लोई अनारकली सूट आइडियाज

फेस्टिव सीजन में अनारकली सूट सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं, क्योंकि इनमें एक तरह की रॉयल्टी और ग्रेस होती है. इनका फ्लोई पैटर्न चलते समय बेहद खूबसूरत लगता है और फोटो में भी शानदार दिखता है. अगर आप शादी या किसी खास फंक्शन में एलीगेंट लुक चाहती हैं, तो इस तरह के सूट आपके लुक को बिना कोशिश के ही खास बना देते हैं.

Flayer Anarkali Design

Flayer anarkali design

अनारकली सूट की सबसे बड़ी खूबी यह है कि ये हर बॉडी टाइप को खूबसूरत शेप देते हैं. कमर से नीचे का फ्लेयर पूरे आउटफिट को रिच बनाता है और ऊपर का फिटेड पैटर्न फिगर को अच्छी तरह डिफाइन करता है. इसी वजह से यह डिजाइन कॉलेज फंक्शन से लेकर शादी-ब्याह तक हर मौके के लिए परफेक्ट माना जाता है.

ये भी पढ़ें: Sangeet Outfit Ideas: संगीत नाइट में छा जाएं इन लेटेस्ट और यूनिक आउटफिट स्टाइल्स के साथ, जो दें ग्लैमरस और ट्रेंडिंग लुक

ये भी पढ़ें: Latest Lehenga Blouse Designs 2025: दुल्हन की सहेली हो या दूल्हे की बहन, ये ट्रेंडी ब्लाउज आपको बनाएंगे पार्टी की स्टार

Latest Anarkali Suit

अगर आपको हल्का स्टाइलिश लुक चाहिए, तो जॉर्जेट, क्रेप या नेट फैब्रिक वाले अनारकली सूट अच्छी चॉइस होते हैं. ये पहनने में बेहद हल्के लगते हैं और पूरे दिन कम्फर्ट देते हैं. इनका फॉल बहुत ही सुंदर दिखता है, जिससे आपका लुक और भी मॉडर्न व एलीगेंट दिखाई देता है.

Embroidery Anarkali Suit

भारी काम पसंद करने वालों के लिए एम्ब्रॉइडरी, गोटा-पट्‍टी या जरी वर्क वाले अनारकली सूट सबसे बेस्ट रहते हैं. इन डिजाइन्स में पारंपरिक खूबसूरती के साथ साथ एक रॉयल शाइन भी मिलती है. ऐसे सूट खास तौर पर रात की शादी या रिसेप्शन लुक के लिए बेहतरीन ऑप्शन बन जाते हैं.

Jacket Style Anarkali

Jacket style anarkali

आजकल लेयर्ड अनारकली और जैकेट-स्टाइल अनारकली भी काफी ट्रेंड में हैं. इनमें मॉडर्ननेस और ट्रेडिशन दोनों का सही बैलेंस मिलता है, जिससे पूरा आउटफिट हाई फैशन लगता है. इनके साथ मिनिमल ज्वेलरी भी चल जाती है, क्योंकि खुद सूट ही काफी स्टेटमेंट बन जाता है.

ये भी पढ़ें: Wedding Fashion Trends 2025: लेहंगा हुआ आउट ऑफ फैशन, इस वेडिंग सीजन ट्राई करें ये स्टाइलिश इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स

ये भी पढ़ें: Full Sleeve Blouse Designs: सर्दियों में भी पाएं ग्लैमरस और रॉयल लुक, ट्राई करें ये लेटेस्ट ट्रेंडिंग फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन

ये भी पढ़ें: Short Woolen Kurti Designs: सर्दियों में भी दिखें सुपर स्टाइलिश, ट्राई करें ये ट्रेंडी शॉर्ट वूलेन कुर्ती डिजाइन्स