Ananya Panday Inspired Hairstyle for Lohri: लोहड़ी पर दिखेंगी प्रॉपर पटोला, देखें अनन्या पांडे के बेस्ट हेयरस्टाइल डिजाइन्स
इस लोहड़ी पाएं अनन्या पांडे से इंस्पायर्ड स्टाइलिश हेयरस्टाइल और बनें परफेक्ट Patola Bahu, देखें 5 ट्रेंडिंग डिजाइन्स.
Ananya Panday Inspired Hairstyle for Lohri: लोहड़ी का त्योहार आते ही हर लड़की चाहती है कि उसका लुक सबसे अलग और ट्रेडिंग लगे. ट्रेडिशनल सूट, फुलकारी दुपट्टा और परांदी के साथ अगर हेयरस्टाइल परफेक्ट हो तो पूरा लुक सुपरहिट हो जाता है.
अगर आप भी इस लोहड़ी पर Patola Bahu जैसा ग्लैमरस और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो बॉलीवुड डीवा Ananya Pandey के इंस्पायर्ड हेयरस्टाइल जरूर ट्राई करें. ये हेयरस्टाइल न सिर्फ स्टाइलिश हैं बल्कि ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ भी कमाल लगते हैं.
Ananya Panday Inspired Hairstyle for Lohri Look: इन 5 हेयरस्टाइल से पाएं अनन्या पांडे जैसा फेस्टिव लुक
1. Flower Bun Hairstyle: गजरा बन हेयरस्टाइल
यह हेयरस्टाइल ट्रेडिशनल फंक्शन्स के लिए परफेक्ट है. बालों का लो बन बनाकर उस पर गजरा या फ्रेश फ्लावर्स लगाएं. यह लुक आपको देगा एक क्लासिक और ग्रेसफुल पंजाबी टच, जो लोहड़ी की रात को और भी खास बना देगा.
2. Sleek Bun Hairstyle: स्लीक बन हेयरस्टाइल
अगर आप मिनिमल और रॉयल लुक चाहती हैं तो स्लीक बन बेस्ट ऑप्शन है. बालों को अच्छे से स्ट्रेट कर टाइट बन बनाएं और साइड में मांगटीका या पासा लगाएं. यह हेयरस्टाइल सूट और लहंगे दोनों पर खूब जंचेगा.
3. Freezy Messy Bun Hairstyle: मेसी बन हेयरस्टाइल
थोड़ा मॉडर्न और क्यूट लुक चाहिए तो फ्रीज़ी मेसी बन ट्राई करें. कुछ लटें चेहरे पर छोड़ दें, जिससे लुक नेचुरल और यंग लगेगा. यह स्टाइल खासतौर पर कॉलेज गर्ल्स के लिए परफेक्ट है.
4. Stylish Ponytail: स्टाइलिश चोटी
हाई या मिड पोनीटेल के साथ फ्रंट में सॉफ्ट कर्ल्स बहुत ही एलिगेंट लगते हैं. अनन्या पांडे का यह सिग्नेचर लुक इंडो-वेस्टर्न सूट और शॉर्ट कुर्ती के साथ शानदार लगेगा.
5. Half Hairstyle (Half Up Half Down): हाफ बन हेयरस्टाइल
अगर आप खुले बाल भी रखना चाहती हैं और स्टाइल भी चाहिए, तो हाफ हेयरस्टाइल बेस्ट है. ऊपर से हल्का बुफांट बनाकर बाकी बाल कर्ल कर लें. यह लुक बहुत ही फेमिनिन और फेस्टिव फील देता है.
इन हेयरस्टाइल के साथ परांदी, हेयर ज्वेलरी और लाइट मेकअप जोड़ दें तो आपका लोहड़ी लुक बनेगा बिल्कुल बॉलीवुड स्टाइल. इस बार लोहड़ी पर सबकी नजरें रहेंगी आप पर.
Also Read: Ananya Pandey Red Saree Look: स्लिम फिगर पर ट्राई करें अनन्या पांडे के ये लेटेस्ट रेड साड़ी डिजाइन
Also Read: Bun Hairstyle: करवा चौथ पर बनाएं अनन्या पांडे से इंस्पायर्ड 3 स्टाइलिश बन हेयरस्टाइल
Also Read: Ananya Pandey Red Saree Look: स्लिम फिगर पर ट्राई करें अनन्या पांडे के ये लेटेस्ट रेड साड़ी डिजाइन
