Amitabh Bachchan Favourite Tourist Place: अमिताभ बच्चन को पसंद हैं ये 5 खूबसूरत जगहें, जहां आप भी जा सकते हैं घूमने 

Amitabh Bachchan Favourite Tourist Place: कल उनके जन्मदिन के आवास पर उनके फैंस बहुत सी ऐसी चीजें करते हैं जो की लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती है कि फैंस ऐसे भी होते हैं. कई सारे लोग अमिताभ बच्चन कहां जाते हैं ये भी फॉलो करते है, मतलब वे लोग भी वहां घूमने जाना चाहते हैं. ऐसे में चलिए जानते है सदी के महानायक और सबके चहिते अमिताभ बच्चन के सबसे पसंदीदा घूमने वाले कौन-कौन सी जगह हैं.

By Prerna | October 10, 2025 9:00 PM

Amitabh Bachchan Favourite Tourist Place: घूमना किसे पसंद नहीं होता है. ऐसे में बात अगर सदी के महानायक की हो तो उनके बारे में लोग और भी ज्यादा जानकारी हासील करना चाहते है. कल उनके जन्मदिन के आवास पर उनके फैंस बहुत सी ऐसी चीजें करते हैं जो की लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती है कि फैंस ऐसे भी होते हैं. कई सारे लोग अमिताभ बच्चन कहां जाते हैं ये भी फॉलो करते है, मतलब वे लोग भी वहां घूमने जाना चाहते हैं. ऐसे में चलिए जानते है सदी के महानायक और सबके चहिते अमिताभ बच्चन के सबसे पसंदीदा घूमने वाले कौन-कौन सी जगह हैं. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की वो कौन सी जगह है. 

अमिताभ बच्चन को छुट्टियां कहां बिताना सबसे ज्यादा पसंद है?

आमतौर पर देखा गया है कि अमिताभ बच्चन को छूटियां एक ऐसी जगह पर बिताना पसंद है जहां शांति, सुकून और खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं. 

अमिताभ बच्चन की पांच सबसे पसंदीदा घूमने वाली जगह?

अमिताभ बच्चन के बारे हर कोई यह जनता है कि वो जिंदगी को पूरे जींद दिली के साथ जीते हैं. ऐसे में अगर हम बात करें उनके सबसे पसंदीदा जगह जो वो अधिकांश घूमने जाते हैं, तो आइए जानते हैं:
मालदीव द्वीप:
बिग बी ने अपने पूरे परिवार के साथ अपना 75 वां जन्मदिन मालदीव द्वीप में मनाया था. कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड में उन्होंने बताया था कि उन्हें मालदीव द्वीप जैसी शांत जगह पर परिवार संग जाकर छुट्टियां मानना बहुत पसंद है. 
गोवा:
ये भी उनके घूमने के लिस्ट में शामिल है. उन्हें अक्सर देखा गया है कि जब भी वे परिवार के साथ कहीं छुट्टियां मनाने के बारे में सोच रहे हैं तो इस जगह पर जाकर आप अपने परिवार के साथ  अच्छी यादें बना सकते हैं. 
लंदन:
अधिकांश समय शूटिंग के काम से अमिताभ बच्चन बाहर रहते हैं, लेकिन जब परिवार के साथ समय बिताने कि बात आती है तो वो लंदन जाना पसंद करते हैं. इस जगह मे घूमने लायक कई जगह है. अगर आप अपनी छुट्टियों में कहीं जाना चाहते हैं तो ये जगह सबसे बढ़िया रहेगी. 
स्विट्ज़रलैंड:
ये जगह न  सिर्फ अमिताभ बच्चन की बल्कि अधिकांश घूमने वाले लोगों को पसंद आती है. अगर आपको खुले हुए पहाड़ों और खूबसूरत नजारों के मजे लेने हैं तो इन जगहों पर जा सकते हैं. इस जगह पर लग भाग 200 सी धिक फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. हर तरफ से ये जगह खूबसूरत पहाड़ों से घिरी हुई है. 
पोलैंड:
पोलैंड एक इतिहास और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर देश है. जहां दक्षिण में टाट्रा पर्वत की ऊंचाइयां हैं और उत्तर में फैला हुआ है खूबसूरत बाल्टिक सागर जो की देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पिता और प्रसिद्ध कवि डॉ. हरिवंश राय बच्चन के सम्मान में एक चौक का नाम उनके नाम पर रखा है. ऐसे में आप भी वहां घूमने के लिए जा सकते हैं और परिवार के साथ कुछ खुशी के पल बीता सकते हैं. 

इन जगहों पर जाकर क्या-क्या कर सकते हैं?

समुद्र तट पर समय बिताना, शांत-शांति में आराम करना. 
प्राकृतिक दृश्यों का आनंद लेना (पर्वतीय क्षेत्र, स्विट्ज़रलैंड जैसे स्थानों में). 
पारिवारिक समय बिताना, नज़दीकी लोगों के साथ holiday resorts में रहना
सांस्कृतिक अनुभव लेना, जैसे शहरों में ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा या कला-संग्रहालय आदि देखना. 

कितने दिनों की  छुट्टी प्लान कर सकते हैं?

आप यहां पर 4-5 दिनों कि छुट्टी प्लान कर सकते हैं. यहां आप अपने परिवार के साथ एक अच्छा समय बीता सकते हैं. 

यहां जाने की तैयारी कब से शुरू करनी चाहिए?

यहां जाने की तैयारी आपको लगभग 1 महीने पहले शुरू कर देनी चाहिए, क्योंकि कई सारी चीजों का इंतजाम करने के बाद ही आप इस जगह पर जा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan Favourite Lapsi Recipe: हर बार कुछ नया खाने का करें मन, तो ट्राय करें अमिताभ बच्चन की फेवरेट लापसी रेसिपी

यह भी पढ़ें:  Air Fryer Paneer Tikka: तेल कम, स्वाद दमदार, घर पर बनाएं एयर फ्रायर पनीर टिक्का