Aloe Vera For Glowing Skin: एलोवेरा से पाएं सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन,बस ऐसे करना होगा इस्तेमाल
Aloe Vera For Glowing Skin: अगर आपको भी चाहिए ग्लोइंग स्किन तो इस ट्रिक्स को जरुर अपनायें. फिर देंखे कमाल.
Aloe Vera For Glowing Skin: गर्मी हो या सर्दी हर मौसम में स्किन को नमी और पोषण की जरूरत होती है.ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहें हैं एलोवेरा के इस्तेमाल के बारे में. जिससे आप पा सकते हैं साॅफ्ट और ग्लोइंग स्किन. एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाने से त्वचा मुलायम, चमकदार और ताजगी से भरी रहती हैं.
एलोवेरा और शहद का फेस पैक
शहद और एलोवेरा को अच्छे से मिला लें. इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर गुनगुने पानी से धो लें. यह पैक आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और दाग-धब्बों को भी कम करता है.
एलोवेरा और नींबू का स्क्रब
चीनी और नींबू के रस को एलोवेरा के साथ मिला लें. इस स्क्रब को चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें. यह स्क्रब मृत कोशिकाओं को निकालने में मदद करता है और चेहरे को चमकदार बनाता है.
एलोवेरा और गुलाब जल का टोनर
गुलाब जल और एलोवेरा जेल को एक बोतल में मिलाकर टोनर तैयार करें. इस मिश्रण को चेहरे पर स्प्रे करें या रुई से लगाएं. यह आपकी त्वचा को ताजगी देगा और पोषण प्रदान करेगा.
Also Read :Eye Make up : फीका नहीं पड़ेगा काजल,एक जैसा रहेगा आईलाइनर,जानें कैसे
एलोवेरा और ओट्स का फेस पैक
ओट्स और एलोवेरा जेल को अच्छे से मिला लें. इस मिश्रण को चेहरे पर 15-20 मिनट तक छोड़ें और फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें.यह पैक चेहरे की गंदगी को निकालता है और त्वचा को नरम बनाता है.
Also Read : Beauty Tips : उम्र बढ़ने के साथ ही खूबसूरत और फिट रहने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.
