Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर बस करें ये एक काम, मां लक्ष्मी करेंगी धन की वर्षा

Akshaya Tritiya 2025 : अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए बस 3 जगह दीपक जलाएं. जानें कौन-से हैं वो स्थान और क्या है इसके पीछे की मान्यता .

By Shinki Singh | April 15, 2025 5:24 PM

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया वर्ष का वह शुभ दिन है जब बिना किसी मुहूर्त के किए गए कार्य भी शुभ फल देते हैं. इसे सौभाग्य, समृद्धि और अक्षय पुण्य का पर्व कहा गया है. शास्त्रों में बताया गया है कि यदि इस दिन एक विशेष उपाय कर लिया जाए तो मां लक्ष्मी स्वयं आपके घर की दहलीज पर दस्तक देती हैं.

जानें कहा जलाना होगा दीपक

  • घर का मुख्य द्वार: माना जाता है कि मां लक्ष्मी मुख्य द्वार से ही घर में प्रवेश करती हैं. यदि यहां गाय के घी का दीपक जलाया जाए तो मां लक्ष्मी साक्षात रूप में घर में पधारती हैं.
  • तिजोरी या धन रखने का स्थान: जिस स्थान पर आप धन या आभूषण रखते हैं वहां दीपक जलाने से उस धन में वृद्धि होती है और कभी कमी नहीं आती. यह मां लक्ष्मी की कृपा का प्रतीक माना जाता है.
  • पूजा स्थल या घर का मंदिर: यहां पर दीपक जलाकर मां लक्ष्मी, भगवान विष्णु और कुबेर की आराधना करें. दीपक के प्रकाश से वातावरण शुद्ध होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.ऐसे में एक बार अक्षय तृतीया पर यह उपाय करें और मां लक्ष्मी की कृपा पाएं.

ध्यान देने योग्य बातें

  • दीपक जलाने से पहले घर की साफ-सफाई अवश्य करें.
  • दीपक में तिल या गाय का शुद्ध घी प्रयोग करें.
  • दीपक जलाते समय “श्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः” मंत्र का जाप करें.

Also Read : Vastu Shastra Wealth Blessings: क्या आप भी पैसों की तंगी से हैं परेशान,तो अपनायें यह ट्रिक्स

Also Read : Vastu Tips: रात को सोते समय सिरहाने पर रखें ये चीजें, जीवन में हर दिशा में आएगी सफलता

Also Read : Vastu Tips: रात को सोते समय सिरहाने पर रखें ये चीजें, जीवन में हर दिशा में आएगी सफलता

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.