Aesthetic Mehndi Design: कम समय में लगाएं सिंपल और ब्यूटीफुल मेहंदी डिजाइन्स और हाथों को दें खूबसूरत टच

अपने हाथों को दें पिनटेरेस्ट जैसा खूबसूरत टच इन Aesthetic Mehndi Designs के साथ, जानें 5 सिंपल और स्टाइलिश मेहंदी डिजा इन जो हर मौके पर लगें परफेक्ट.

By Pratishtha Pawar | November 6, 2025 10:36 AM

Aesthetic Mehndi Design: हर फेस्टिव सीजन और शादी-ब्याह के मौके पर महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगाना नहीं भूलतीं. आजकल ट्रेंड में हैं Aesthetic Mehndi Designs जो दिखने में बेहद खूबसूरत और मिनिमल होते हैं. पुराने डिजाइन और भरी-भरी हथेलियों से अलग ये सिम्पल मेहंदी डिजाइन न सिर्फ हाथों को एलीगेंट टच देते हैं बल्कि पिनटेरेस्ट-स्टाइल लुक भी क्रिएट करते हैं.

अगर आप भी भारी भरकम डिज़ाइनों की बजाय सादगी और स्टाइल का कॉम्बिनेशन चाहती हैं, तो इन 5 मेहंदी डिजाइनों को जरूर ट्राय करें.

Aesthetic Mehndi Design: ट्राय करें ये ट्रेंडी और मिनिमल मेहंदी पैटर्न, हाथों को मिलेगा Pinterest जैसा ग्लो

 1. सिंपल मेहंदी डिजाइन: Simple Mehndi Design

Simple mehndi design

अगर आप मिनिमलिस्ट लुक पसंद करती हैं, तो यह डिजाइन परफेक्ट रहेगा. इसमें हाथ के बीचोंबीच एक फ्लोरल पैटर्न या मंडला बनाकर, उंगलियों पर हल्के स्ट्रोक्स दिए जाते हैं. यह डिजाइन कम समय में बनकर तैयार हो जाती है और देखने में बेहद क्लासी लगती है.

Also Read: Simple Mehndi Design: आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन जो हर मौके पर लगें परफेक्ट

2. सेंटर मेहंदी डिजाइन: Center Mehndi Design

Center mehndi design

यह डिजाइन उनके लिए है जो हाथ के बीचोंबीच एक यूनिक और सिमेट्रिक पैटर्न चाहती हैं. इसमें सिर्फ पाम के सेंटर में मोटिफ या सर्कल बनाकर डिजाइन तैयार की जाती है, बाकी हिस्सा खाली छोड़ दिया जाता है. यह स्टाइलिश और मॉडर्न दोनों का परफेक्ट है.

Also Read: 5 Beautiful Centre Mehndi Design: बेहद सुंदर और आसान है ये मेंहदी डिजाइन

 3. लोटस मेहंदी डिजाइन: Lotus Mehndi Design

Lotus mehndi design

लोटस मोटिफ हमेशा से एथनिक और ग्रेसफुल लुक के लिए फेवरेट रहा है. इस डिजाइन में कमल के फूल को बीच में बनाकर उसके चारों ओर छोटे पत्तों या बेलों से पैटर्न तैयार किया जाता है. शादी या त्योहारों के लिए यह डिजाइन बेस्ट चॉइस है. लोटस मेहंदी डिजाइन अभी सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला मेहंदी डिजाइन है.

Also Read: Engagement Mehndi Designs: सगाई के खास दिन पर लगाएं ये 5 खूबसूरत मेहंदी डिजाइंस हर कोई करेगा तारीफ

4. मिनिमल मेहंदी डिजाइन: Minimal Mehndi Design

Minimal mehndi design

ट्रेंड में है less is more का कॉन्सेप्ट, और यही बात इस डिजाइन को खास बनाती है. इसमें सिर्फ एक कलाई या उंगली के पास सिंपल लाइन वर्क या ज्योमेट्रिक पैटर्न बनाकर पूरा लुक एलीगेंट बनाया जाता है. कॉलेज या पार्टी के लिए यह डिजाइन परफेक्ट है.

Also Read: Saiyaara Mehndi Design: सैयारा गर्ल अनीत पड्डा इन्स्पायर्ड मेहंदी डिजाइन – खूबसूरत इतने की हर किसी का दिल आ जायें

5. अरेबिक मेहंदी डिजाइन: Arabic Mehndi Design

Arabic mehndi design

अगर आप थोड़ी बोल्ड और स्टाइलिश मेहंदी चाहती हैं, तो अरबी डिजाइन बेस्ट है. इसमें मोटे स्ट्रोक्स, फ्लोरल बेलें और पत्तों के पैटर्न हाथों और उंगलियों पर फैलते हैं. यह हर आउटफिट के साथ जंचता है और देखने में बेहद आकर्षक लगता है.

इन सभी Aesthetic Mehndi Designs से आप अपने हाथों को खूबसूरती दे सकती हैं. ये डिजाइन हर मौके के लिए परफेक्ट हैं चाहे त्योहार हो, शादी हो या कोई पार्टी. अगली बार मेहंदी लगाते वक्त इन ट्रेंडी आइडियाज को जरूर ट्राय करें.

Also Read: Sawan Special Mehndi Designs : सावन के तीज त्योहारों में हाथों पर रचायें ये आसान मेहंदी डिजाइन्स