Surya Grahan, Solar Eclipse 2022: दिवाली के अगले दिन लगेगा सूर्यग्रहण, गर्भवती महिलाएं ऐसे रखें खास ख्याल

Surya Grahan, Solar Eclipse 2022: साल 2022 का आखिरी सूर्यग्रहण 25 अक्तूबर 2022 को लगने जा रहा है. पारंपरिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण विशेष तौर पर गर्भवती महिलाओं और उनके गर्भ में पल रहे बच्चों के लिए अशुभ होता है. जानकारों का मानना है कि इस दौरान बुरी शक्तियां काफी ज्यादा सक्रिय होती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2022 7:49 AM

Surya Grahan, Solar Eclipse 2022: साल 2022 का आखिरी सूर्यग्रहण जल्द ही लगने वाला है. जी हां,  ये सूर्य ग्रहण दिवाली के अगले ही दिन यानी 25 अक्तूबर 2022 को लगने जा रहा है. यह आंशिक ग्रहण होगा जिसे देश के कई हिस्सों में देखा जा सकेगा. दिवाली के अगले दिन ग्रहण होने से इस बार महापर्व के दौरान सूर्यग्रहण का साया रहेगा.

सूतक काल का समय

सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पूर्व आरंभ हो जाता है.इस हिसाब से 24 अक्तूबर की मध्यरात्रि से ही सूतककाल आरंभ हो जाएगा.सूतक काल का समय दिवाली की रात यानी 24 अक्तूबर की रात को 02:30 बजे से शुरू हो होगा जो अगले दिन 25 अक्तूबर की सुबह 04: 22 बजे समाप्त होगा.

गर्भवती महिलाओं के लिए दिशा निर्देश

पारंपरिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण विशेष तौर पर गर्भवती महिलाओं और उनके गर्भ में पल रहे बच्चों के लिए अशुभ होता है. चूंकि जानकारों का मानना है कि इस दौरान बुरी शक्तियां काफी ज्यादा सक्रिय होती हैं. ऐसे में यदि को महिला गर्भवती है तो सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2022) के दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.

  • ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर जाने से बचना चाहिए.

  • ज्योतिष के अनुसार ग्रहण शुरू होने से पहले और खत्म होने के बाद स्नान अवश्य करना चाहिए.

  • गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान कोई भी नुकीली चीज जैसे चाकू इत्यादि का प्रयोग करने से बचना चाहिए.

  • ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को धातु के गहने या वस्तुएं जैसे हेयर पिन, सेफ्टी पिन इत्यादि पहनने से बचना चाहिए.

  • गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण के दौरान सोने से बचना चाहिए.

  • इसके अलावा कुछ ज्योतिषियों का ऐसा भी सुझाव होता है कि ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को केवल बिस्तर पर दूर्वा घास के साथ बैठना चाहिए और बैठते समय पैर गलत तरीके से पैर मोड़कर नहीं बैठना चाहिए.

कहां-कहां दिखेगा सूर्यग्रहण

सूर्यग्रहण भारत के साथ अन्य कई देशों में दिखाई देगा. भारत में इसका प्रभाव आंशिक रूप से रहेगा. यह ग्रहण पाकिस्तान, अफगानिस्तान, यूरोप और अफ्रीका के कुछ देशों उत्तरी हिन्द महासागर, पश्चिमी एशिया आदि में ज्यादा समय तक दिखाई देगा.

कहां नजर नहीं आएगा सूर्यग्रहण

यह ग्रहण अफ्रीका के दक्षिणी-पूर्वी हिस्सों, पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका और दक्षिण अमेरिका महाद्वीपों से दिखाई नहीं देगा.

27 साल बाद दिवाली पर सूर्य ग्रहण

ज्योतिषशास्त्रियों के अनुसार दीपावली पर 27 साल बाद सूर्य ग्रहण का साया पड़ रहा है.इससे पूर्व 1995 में दीपवाली के दिन सूर्य ग्रहण पड़ा था.

Next Article

Exit mobile version