Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: हनीमून के लिए गीतांजलि को बेवकूफ बनाकर मसूरी ले जाएगा अरमान, रिजॉर्ट में अभीरा करेगी स्वागत, लगेगा बड़ा सदमा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा अरमान, गीतांजलि के पति होने के अपने कर्तव्य और अभीरा की भलाई की चिंता के बीच उलझा हुआ महसूस करेगा. वह गीतांजलि के साथ हनीमून पर जाने के लिए मान जाएगा.

By Divya Keshri | September 18, 2025 11:11 AM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अरमान, अभीरा को लेकर परेशान होगा. उसे लगता है कि अभीरा ठीक नहीं है. वह गीतांजलि के साथ हनीमून पर जाने के लिए तैयार हो जाता है. हालांकि वह इस ट्रिप का इस्तेमाल कावेरी, अभीरा और मायरा का पता लगाने के लिए करेगा. दूसरी तरफ मसूरी में अभीरा अपने रिसॉर्ट में पुरानी यादों के साथ जुड़ने लगेगी. कावेरी उसे ठीक होने में हेल्प करेगी और उसे इमोशनली सपोर्ट देगी. कावेरी उसे याद दिलाएगी कि ये रिसॉर्ट कभी उसका घर हुआ करता था.

गीतांजलि संग हनीमून पर जाने को राजी होगा अरमान

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि गीतांजलि, अरमान के साथ हनीमून पर जाने के लिए काफी खुश होगी. वह इस बात से अनजान है कि अरमान के दिमाग में किया चल रहा है. अरमान, गीतांजलि के पति होने के अपने कर्तव्य और अभीरा की भलाई की चिंता के बीच उलझा हुआ महसूस करेगा. अरमान के दिमाग में सिर्फ अभीरा चल रही है. आने वाले एपिसोड में बड़ा बदलाव देखने को दर्शकों को मिलेगा.

अरमान और गीतांजलि हनीमून के लिए जाएंगे मसूरी

अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कावेरी ने पूरे परिवार से ये बात छिपाई थी कि वह, अभीरा और मायरा को लेकर मसूरी आई है. अरमान को भी ये बात मालूम नहीं है. अब गीतांजलि, अरमान के साथ हनीमून के लिए मसूरी जाते हैं. दोनों उसी रिजॉर्ट में रुकते हैं, जिसे कावेरी ने खरीदा था और अभीरा के साथ उसे चला रही है. वहीं पर दोनों फिलहाल रुकी हुई है. असली ड्रामा तब शुरू होगा जब अभीरा, कावेरी और मायरा, अरमान और गीतांजलि का मेहमान बनकर स्वागत करेंगे और हनीमून की सच्चाई अभीरा के सामने खुल जाएगी.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: गीतांजलि से अरमान कहेगा ऐसी बात, जिसे सुनकर टूट जाएगा उसका दिल, पोद्दार हाउस से गायब होगी अभीरा