PHOTOS: देखिये अंदर से कितना खूबसूरत दिखता है अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का आलीशान आशियाना

Virat Kohli and Anushka Sharma Alibaug bungalow: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का अलीबाग वाला घर बेहद आलीशान हैं. विराट और अनुष्का के घर की तसवीरें सामने आई है, जिससे आपकी नजरें नहीं हटेगी.

By Divya Keshri | November 25, 2022 11:16 AM
undefined
Photos: देखिये अंदर से कितना खूबसूरत दिखता है अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का आलीशान आशियाना 7

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का अलीबाग वाला घर काफी आलीशान और लग्जीरियस है. कपल के घर की तसवीरें सामने आई है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

Photos: देखिये अंदर से कितना खूबसूरत दिखता है अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का आलीशान आशियाना 8

अनुष्का और विराट के अलीबाग वाले घर का इंटीरियर सुजैन खान ने डिजाइन किया है. Zirad के पास 8 एकड़ में घर बनाया गया है. इसमें चार बेडरूम, दो कार गैरेज, चार बाथरूम, एक छत, आउटडोर डाइनिंग, एक निजी पूल है.

Photos: देखिये अंदर से कितना खूबसूरत दिखता है अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का आलीशान आशियाना 9

पूरे घर की तरह लिविंग रूम को व्हाइट सोफे और व्हाइट दीवारें है. हॉल के बीचों-बीच एक झूमर है, जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है. वेंटिलेशन का काफी ख्याल रखा गया है.

Photos: देखिये अंदर से कितना खूबसूरत दिखता है अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का आलीशान आशियाना 10

इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, इसकी कीमत 10.5 करोड़ से 13 करोड़ के बीच है और यह अलीबाग के अवास गांव में स्थित है. बता दें कि इसे उन्होंने कुछ महीने पहले ही खरीदा था.

Photos: देखिये अंदर से कितना खूबसूरत दिखता है अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का आलीशान आशियाना 11

इस एरिया में हरियाली का काफी ध्यान रखा गया है. चारों तरफ इसमें खूब हरियाली दिख रही है. तसवीरें देखकर यूजर्स इसे आलीशान और खूबसूरत बता रहे है.

Photos: देखिये अंदर से कितना खूबसूरत दिखता है अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का आलीशान आशियाना 12

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का चकड़ा एक्सप्रेस में नजर आएंगी.यह फिल्म क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है. एक्ट्रेस अक्सर तैयारी करते हुए तसवीरें पोस्ट करती रहती है.