शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार,अश्लील फिल्में बनाने और अपलोड करने का आरोप

Shilpa Shetty husband Raj Kundra arrested : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty )के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra )को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने पोर्नोग्राफी (Pornography Case ) से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2021 12:09 AM

Shilpa Shetty husband Raj Kundra arrested : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने पोर्नोग्राफी (Pornography Case) से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस ने इस मामले में एक बयान जारी किया है कि, ” फरवरी 2021 में क्राइम ब्रांच मुंबई में अश्लील फिल्मों के निर्माण और उन्हें कुछ ऐप्स के माध्यम से अपलोड करने का मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया है. हमारे पास इस संबंध में पर्याप्त सबूत हैं. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.”

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने पिछले सप्ताह दो प्राथमिकी दर्ज की है और नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. कथित तौर पर इनलोगों पर एक्टर्स को अश्लील फिल्मों के लिए न्यूड सीन शूट करने के लिए मजबूर करने का आरोप है. रिपोर्ट में आगे यह भी कहा गया है कि इन फिल्मों को पेड मोबाइल एप्लिकेशन पर रिलीज़/स्ट्रीम किया गया था.

राज कुंद्रा को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा. राज कुंद्रा को इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है. नई लड़कियों और मॉडल्स को अश्लील वीडियोज बनाने के लिए लिया जाता था. एक टीवी चैनल के अनुसार, फरवरी में यह मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही थी. पुलिस के पास राज के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, क्राइम ब्रांच के मुताबिक, अश्लील फिल्म शूट करने के बाद आरोपी इसे ‘वीट्रांसफर’ के जरिए एक विदेशी कंपनी को भेजता था और इसे भारतीय कानून से बचने के लिए विभिन्न ऐप पर अपलोड किया गया था. जांच के दौरान क्राइम ब्रांच ने उमेश कामत नाम के एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है, जो कभी कुंद्रा के साथ काम कर चुके हैं. गिरफ्तारी के बाद कुंद्रा की पोर्न रैकेट में भूमिका सामने आई, लेकिन क्राइम ब्रांच के पास उस समय कुंद्रा के खिलाफ कोई सबूत नहीं था. हमारी टीम ने मामले में पहली चार्जशीट दाखिल करने के बाद इस पर बारीकी से काम किया. जांच के दौरान, हमने पाया कि आरोपी ने कुंद्रा के ऑफिस में बैठकर वीट्रांसफर फाइलें विदेश भेजीं. आरोपी प्रति वीडियो 2-3 लाख रुपये कमाते थे और पीड़ितों को 20,000 रुपये से 25,000 रुपये का भुगतान किया जाता था.

Also Read: T-Series के मालिक भूषण कुमार पर रेप केस, काम दिलाने के नाम पर बलात्कार का आरोप

उमेश कामत, जिन्हें पहले मुंबई क्राइम ब्रांच के प्रॉपर्टी सेल द्वारा गिरफ्तार किया गया था जो VIAAN इंडस्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर थे, जिसमें कुंद्रा एक चेयरमैन और गैर-कार्यकारी निदेशक हैं. क्राइम ब्रांच ने इस साल 10 फरवरी को सूरत से एक सी-ग्रेड फिल्म निर्देशक को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान तनवीर हाशमी उर्फ तन के रूप में हुई, जिसने अब तक आठ फिल्मों का निर्देशन किया है और अपने संपर्कों का इस्तेमाल कर अभिनेत्रियों को पोर्नोग्राफी की शूटिंग में फंसाने के लिए इस्तेमाल कर रहा था. जांच के दौरान, क्राइम ब्रांच ने पाया कि वह अश्लील वीडियो भी शूट कर रहा था, जिसे तब कामत के माध्यम से यूके स्थित केर्निन लिमिटेड को भेजा गया था जो सीधे राज कुंद्रा से जुड़ा था.

Next Article

Exit mobile version