Shefali Jariwala: पति पराग त्यागी ने पत्नी की अस्थियों को समुद्र में किया विसर्जित, सदमे से लड़खड़ाते आए नजर

Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला के निधन के बाद उनके पति पराग त्यागी और परिवार ने नम आंखों से उनकी अस्थियां समुद्र में विसर्जित की. उनके अंतिम सफर ने फैंस को भी भावुक कर दिया है. हर कोई पराग और उनके परिवार के लिए प्रार्थना कर रहा है.

By Shreya Sharma | June 29, 2025 5:00 PM

Shefali Jariwala: टीवी और म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने हर किसी को अंदर से तोड़ दिया है. सिर्फ 42 साल की उम्र में उनका यूं चला जाना हर किसी के लिए बड़ा सदमा है. शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार कर उनके परिवार ने शेफाली की अस्थियां समुद्र में विसर्जित कर दी. अंतिम संस्कार के समय पति पराग और उनके माता-पिता का दर्द साफ नजर आ रहा है. पराग अपनी पत्नी को अंतिम बार कफन में देखकर खुद को संभाल नहीं पाए. उनकी आंखें खुद को रोक नहीं पाई और उनकी हालत देखकर वहां हर कोई भावुक हो गया.

समुद्र में किया गया अस्थि विसर्जन

शेफाली की अस्थियां लेकर पराग अपने परिवार के साथ समुद्र किनारे पहुंचे. एक वीडियो में दिखा कि पराग कलश पकड़े हुए हैं और हर कदम पर उनकी आंखें नम हैं. उन्होंने पूरे परिवार के साथ मिलकर अपनी पत्नी की अस्थियों को समुद्र में प्रवाहित किया. इस दौरान पराग का दुख हर किसी को भीतर तक महसूस हुआ. इस दुखद मौके पर शेफाली की मां भी अपनी बेटी को खोने के दर्द में पूरी तरह टूट गई. परिवार के लोग पराग को संभालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

फैंस और चाहने वालों में शोक

शेफाली जरीवाला ने अपनी एक्टिंग से करोड़ों लोगों का दिल जीता था. उनकी अचानक हुई मौत से फैंस को भी गहरा सदमा लगा है. सोशल मीडिया पर लोग लगातार उनके परिवार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं कि पराग और उनके माता-पिता को इस मुश्किल वक्त में हिम्मत मिले. शेफाली और पराग की जोड़ी हमेशा एक-दूसरे की ताकत रही. दोनों ने हर अच्छे-बुरे वक्त में एक-दूसरे का साथ दिया. लेकिन अब यह साथ अधूरा रह गया है. शेफाली का यह आखिरी सफर उनके चाहने वालों के दिल में हमेशा एक गहरी छाप छोड़ जाएगा.

ये भी पढ़ें: Paras Chhabra Prediction: पारस छाबड़ा ने 10 महीने पहले की थी शेफाली जरीवाला की मौत की भविष्यवाणी? वायरल वीडियो में दिखा सच

ये भी पढ़ें: Shefali Jariwala: कई सालों से दवाइयां लेती थी एक्ट्रेस, डॉक्टरों से लेकर फार्मासिस्ट से भी पूछताछ कर रही पुलिस