‘अनुपमा’ और ‘अनुज’ ने टाइगर श्रॉफ के गाने पर किया जबरदस्त डांस, फैंस ने पूछा- शादी कब करोगे?

सीरियल अनुपमा में अपने किरदार से लोगों का दिल जीत रहीं रूपाली गांगुली लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2022 7:42 PM

सीरियल अनुपमा में अपने किरदार से लोगों का दिल जीत रहीं रूपाली गांगुली लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हर हफ्ते रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना अपने प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया पर सोमवार को एक विशेष ‘माएन-डे’ पोस्ट करके मनाते हैं. इस हफ्ते भी दोनों कलाकार दिल जीत रहे हैं क्योंकि उन्होंने MaAn डे पोस्ट में होली मनाने का फैसला किया है. दोनों का वीडियो सामने आया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अनुज के साथ किया होली सॉन्ग पर डांस

रूपाली गांगुली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो डाला जिसमें वह अपने ऑन-स्क्रीन प्यार गौरव खन्ना के साथ ‘जय जय शिव शंकर’ पर डांस करती देखी जा सकती हैं. जहां रूपाली ने लाल रंग की साड़ी में पहनी थी और अपने लुक को गोल्डन ज्वैलरी से एक्सेसराइज़ किया था, वहीं गौरव लाल कुर्ते में हैरान थे. कहने की जरूरत नहीं है, वे सबसे प्यारे लगते हैं क्योंकि वे अपना दिल खोलकर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो दोनों अभिनेताओं के बीच के बंधन और केमिस्ट्री के बारे में दिखा रहा है.


फैंस कर रहे उनकी शादी का इंतजार

उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए रूपाली गांगुली ने कैप्शन में लिखा, मिलन-डे पर मैं कर रही हैं होली-का डांस. आप सभी होली वाला डांस करें और हमें टैग करें. उनके वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अब तो होली भी आ गई, लेकिन आपकी शादी कब होगी. एक और यूजर ने लिखा, जबदस्त स्टाइल. एक और यूजर ने लिखा, आपदोनों ने आज का दिन बना दिया.

Also Read: आशा पारेख की इस वजह से नहीं हो पाई शादी, सालों बाद एक्ट्रेस ने खुद किया ये खुलासा
आनेवाला एपिसोड में आयेगा नया मोड़

अनुपमा और अनुज कपाड़िया की शादी की प्लानिंग के लिए किंजल की प्रेग्नेंसी एक परेशानी बनकर सामने आ गई है. हाल के एपिसोड में अनुपमा ने किंजल की हेल्थ की वजह से शाह हाउस में वापस रहने का फैसला किया है. इसलिए उनकी शादी में देरी हो रही है. हालांकि फैंस उनके एकसाथ होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.