Rise and Fall: पवन सिंह ने अंजिल राघव विवाद के बाद छवि सुधारने के लिए ली ‘राइज एंड फॉल’ में एंट्री? निरहुआ ने तोड़ी चुप्पी
Rise and Fall: पवन सिंह ने अंजलि राघव विवाद के बाद रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में एंट्री की. क्या यह इमेज सुधारने की कोशिश है? निरहुआ ने सच्चाई बताई. पढ़ें पूरी खबर.
Rise and Fall: पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों एमेक्स प्लेयर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में खबर आई कि पवन ने शो को अलविदा कह दिया है. हालांकि, शुरुआत से ही वह इस शो के कंटेस्टेंट नहीं थे बल्कि कुछ दिनों के लिए वहां मौजूद थे.इसी बीच सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हैं कि पवन सिंह ने कुछ ही वक्त पहले अंजलि राघव विवाद के बाद अपनी छवि सुधारने के लिए शो में एंट्री ली थी. इस पर भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने चुप्पी तोड़ी है. साथ ही उन्होंने पवन सिंह को भोजपुरी का सलमान खान बताया है.
क्या छवि सुधरने के लिए पवन सिंह ने ‘राइज एंड फॉल’ किया जॉइन?
निरहुआ ने इंडिया टीवी के साथ खास बातचीत में कहा, “मुझे लगता है कि पवन सिंह का जो किरदार है, वो किसी बात की फिक्र नहीं करते. वो जो है वो है. वो शो में भी वैसे ही हैं जैसे बाहर हैं.”
एक्टर ने आगे कहा, “ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. वो एकदम बिंदास इंसान हैं. उनको कह सकते हैं आप कि वो भोजपुरी इंडस्ट्री के सलमान खान हैं. तो उनको किसी को कुछ साबित करने या कहने की जरूरत नही हैं. बता दें कि पवन सिंह और दिनेश लाल यादव में सालों से गहरी दोस्ती है. दोनों कई बार एकसाथ नजर आते हैं.”
क्या है अंजलि राघव विवाद?
दरअसल, पवन सिंह हाल ही में हरियाणवी स्टार अंजलि राघव के साथ एक इवेंट में नजर आए थे. उसी कार्यक्रम से एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पवन सिंह स्टेज पर एक्ट्रेस की कमर टच करते दिखे. इस पर काफी बवाल हुआ. यहां तक कि अंजलि ने भोजपुरी इंडस्ट्री में दोबारा कभी काम न करने की बात तक कह डाली, जिसके बाद पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए एक्ट्रेस से माफी मांगी और कहा कि उनका ऐसा कुछ करने का इरादा नहीं था.
