Raju Srivastava Health: दीपू श्रीवास्तव ने बताया कैसी है कॉमेडियन की हालत,सुनील पाल बोले-दुआएं काम कर रही

राजू श्रीवास्तव के छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने लेटेस्ट हेल्थ अपडेट दिया है. दीपू कहते है, डॉक्टर्स अपना 100 प्रतिशित दे रहे है. उन झूठी अफवाहों पर आप लोग ध्यान न दें. वहीं, कॉमेडियन सुनील पाल ने राजू को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो कहते है, हमारी दुआएं काम कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2022 3:12 PM
an image

Raju Srivastava Health Update: मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव को जिम में वर्कआउटट करते हुए दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया और एंजियोप्लास्टी कराई गई. बीते दिन राजू के मैनेजर राजेश शर्मा ने बताया था कि वो ब्रेन डेड नहीं हैं. वह कोमा-सेमी कोमा की स्थिति में है. अब कॉमेडियन के छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने लेटेस्ट हेल्थ अपडेट दिया है.

दीपू श्रीवास्तव ने कही ये बात 

दीपू श्रीवास्तव ने अपने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट किया है. इसमें दीपू कहते है, नमस्कार राजू भाई के चाहने वालों, मन दुखी था और वीडियो बनाने का मन भी नहीं था. लेकिन मैंने देखा कि कुछ बेशर्म लोग दो-तीन दिन से सोशल मीडिया पर ऊटपटांग पोस्ट कर रहे है. मैं यहीं कहना चाहता हूं कि इन अफवाहों पर ध्यान न दें.

हमारे राजू भाई फाइटर है…

आगे वीडियो में दीपू श्रीवास्तव कहते है, ये लोग परिवार से बात किए बिना ऐसे कर रहे है. यही कहना चाहूंगा कि मेरे बड़े भैया राजू जी, आईसीयू में तो है, ये तो सब जानते है, डॉक्टर्स अपना 100 प्रतिशित दे रहे है. उन झूठी अफवाहों पर आप लोग ध्यान न दें. हमारे राजू भाई फाइटर हैं और इस जंग को जीतकर सबके बीच आएंगे और हम सबको हसाएंगे.

Also Read: Raju Srivastava Daughter: बेहद खूबसूरत है राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा,बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती है टक्कर
सुनील पाल का वीडियो

दीपू श्रीवास्तव ने कहा, सिर्फ और सिर्फ परिवार के बयान पर ही भरोसा करें. पूरा परिवार दिल्ली में हैं. अस्पताल में हैं. बहुत जल्द राजू जी आएंगे हम सबके बीच हंसाने. वहीं, कॉमेडियन सुनील पाल ने राजू श्रीवास्तव को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो कहते है, हमारी दुआएं काम कर रही हैं, बहुत अच्छे संकेत मिल रहे है. जल्द लौटेंगे कॉमेडी किंग राजू भाई.


शेखर सुमन ने कही ये बात 

शेखर सुमन ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि राजू श्रीवास्तव गंभीर हालत से बाहर है. सबसे अच्छे डॉक्टर, न्यूरो सर्जन उसका इलाज कर रहे हैं और चीजें बेहतर दिख रही है. मुझे लगता है कि राजू की लड़ने की इच्छा है और हमारी सामूहिक प्रार्थनाएं सुनी जा रही है.

संबंधित खबर

Anupama Maha Twists: अनुपमा या राही कौन जीतेगा डांस प्रतियोगिता, अनु की बेगुनाही साबित होते ही इस शख्स ने मांगी माफी, तोषु हुआ फेल

Kritika Malik Pregnant: 5वीं बार पिता बनने जा रहे हैं अरमान मलिक, कृतिका ने दी गुड न्यूज, कहा- घर में खुशियां आने वाली है

Anupama: प्रेम नहीं, ये शख्स अनु की टीम की बेगुनाही साबित करने में करेगा मदद, अपनी बहन पर भड़केगी राही, देगी कड़ी चेतावनी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान नहीं, अंशुमन से शादी करेगी अभीरा, 2 दिन के अंदर करेगी कोर्ट मैरिज, क्या मायरा मिला पाएगी अपने माता-पिता को?

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version