Raju Srivastava Daughter: बेहद खूबसूरत है राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा,बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती है टक्कर

Prabhat khabar Digital

logo_app

राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को हार्ट अटैक आया था और उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. राजू तभी से वेंटिलेटर पर है और बेहोश है. बीती रात से उनकी हालत काफी नाजुक हो गई है. उनकी बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने कहा कि अभी उनका इलाज चल रहा है.

Raju Srivastava | instagram

logo_app

राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. अंतरा काफी खूबसूरत है और उनकी उम्र 28 साल है. अंतरा शॉर्ट फिल्म स्पीड डायल की निर्माता है. फिल्म का पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ था. इसे अंतरा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Antara Srivastava | instagram

logo_app

राजू श्रीवास्तव औऱ शिखा श्रीवास्तव की बेटी अंतरा शॉर्ट बालों में काफी खूबसूरत दिखती है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 28.5k लोग फॉलो करते है और वो 1,089 लोग फॉलो करते है. अबतक वो 151 पोस्ट कर चुकी है. वो फ्लाइंग ड्रीम एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर है.

Antara Srivastava | instagram

अंतरा श्रीवास्तव इस तसवीर में काफी स्टनिंग औऱ ग्लैमरस लग रही है. बता दें कि राजू ने बॉम्बे टू गोवा, मैं प्रेम की दीवानी हूं और टॉयलेट: एक प्रेम कथा जैसी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने नच बलिए, कॉमेडी का महा मुकाबला, कॉमेडी सर्कस, द कपिल शर्मा शो शो में अभिनय किया है.

Antara Srivastava | instagram

राजू श्रीवास्तव की पत्नी का नाम शिखा श्रीवास्तव है. राजू ने जब शिखा को पहली बार देखा था, तभी उन्हें उनसे प्यार हो गया था. शिखा उनकी भाभी के चाचा की बेटी है. राजू और शिखा की शादी साल 1993 में हुई थी.

Antara Srivastava | instagram

अंतरा श्रीवास्तव ने हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के साथ एक प्रोजेक्ट किया है. इसमें वो शॉर्ट ड्रेस में काफी ग्लमैरस लग रही है. अंतरा की उम्र 28 साल है.

Antara Srivastava | instagram