Rise And Fall Grand Finale: राइज एंड फॉल के ग्रैंड फिनाले में बवाल मचाने आएंगे पावर स्टार पवन सिंह, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

Rise And Fall Grand Finale: अमेजन एमएक्स प्लेयर का पॉपुलर रियलिटी शो राइज एंड फॉल अब अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है. 17 अक्टूबर 2025 को शो का फिनाले होगा, जिसमें पावर स्टार पवन सिंह की धमाकेदार वापसी हो रही है.

By Shreya Sharma | October 16, 2025 1:49 PM

Rise And Fall Grand Finale: अमेजन एमएक्स प्लेयर का पॉपुलर शो राइज एंड फॉल अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. 17 अक्टूबर 2025 को इस रियलिटी शो का ग्रैंड फिनाले होगा. अशनीर ग्रोवर के इस रियलिटी शो ने सलमान खान के बिग बॉस 19 को कड़ी टक्कर दी है. 16 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुए इस शो में अब सिर्फ 6 कंटेस्टेंट्स बचे है, जो ट्रॉफी जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर ही है. पहले ही सीजन में अपने गेम, स्ट्रेटजी और कांसेप्ट से फैंस का दिल जीत लिया है. इसी बीच शो के नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें ग्रैंड फिनाले में बहुत बड़ा धमाका होने वाला है.

ग्रैंड फिनाले में होगी पावर स्टार की एंट्री

हाल ही में एमएक्स प्लेयर ने अपने इंस्टाग्राम पर ग्रैंड फिनाले से जुड़ी एक वीडियो शेयर की है, जिसमें भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह धमाकेदार एंट्री हुई है. यह वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई है. हर कोई पवन सिंह को दोबारा देखने के लिए बहुत उत्सुक है. बता दें, शुरू के शुरुआत में पवन सिंह भी इसका हिस्सा थे. करीब 2 हफ्तों तक पवन सिंह इस शो में रहे और सभी का दिल जीता. हालांकि इलेक्शन के कारण उनका सफर इस शो में बस इतना ही था. लेकिन अब फिनाले में उनके आने से फैंस की खुशी दोगुनी हो गई है. 

शो के 6 फाइनलिस्ट के नाम

शो के शुरूआत में पवन सिंह, कीकू शारदा, अर्जुन बिजलानी, अरबाज पटेल, संगीता फोगाट, नूरीन शा, अहाना कुमार, धनश्री वर्मा, नयनदीप रक्षित, आरुष बोला, सचिन बाली, आकृति नेगी, आदित्य नारायण, अनाया बांगर और कुबरा सैत इसका हिस्सा थे. पवन सिंह के जाने के बाद मनीषा रानी ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली. हालांकि अब इनमें से अर्जुन बिजलानी, अरबाज पटेल, धनश्री वर्मा, नयनदीप रक्षित, आरुष बोला और आकृति नेगी शो के 6 फाइनलिस्ट है. जनता का प्यार और वोटिंग के जरिए इस शो की ट्रॉफी किसी एक के नाम होगी, जो बहुत ही दिलचस्प होने वाला है. 

ये भी पढ़ें: Kiku Sharda: ‘राइज एंड फॉल’ से बाहर आते ही कपिल शर्मा शो छोड़ने की खबरों पर कीकू शारदा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ’13 साल से यह काम कर रहा हूं’

ये भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 Box Office Collection: 500 करोड़ी क्लब से बस इतनी दूर है ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1, देखें कलेक्शन