पवनदीप राजन अरुणिता कांजीलाल की शादी की फोटोज हुई वायरल! फैंस दे रहे हैं बधाईयां

Pawandeep Rajan Arunita Kanjilal wedding Photos : इंडियन आइडल 12 की जोड़ी पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है. फोटोज में दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2021 7:55 AM

इंडियन आइडल 12 की जोड़ी पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) ने भले ही एक दूसरे को हमेशा अपना अच्छा दोस्त बताया है, लेकिन फैंस को दोनों की जोड़ी काफी ज्यादा पसंद आती है. दोनों की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं. अब पवनदीप और अरुणिता की शादी की फोटोज जमकर वायरल हो रही है. फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है मानों कपल 7 फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध चुके हैं.

दूल्हा-दुल्हन बने पवनदीप-अरुणिता

पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल जबसे इंडियन आइडल 12 में थे, तभी से दोनों की अफेयर की खबरें थी. दोनों एक दूसरे के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हुए स्पॉट किए जाते हैं. अब वायरल हो रहे फोटोज में अरुणिता लाल रंग के जोड़े में दिखाई दे रही हैं. इस दौरान उन्होंने सोलह श्रृगांर किया हुआ है. वहीं पवनदीप ने भी क्रीम कलर का शेरवानी पहन रखा है. दोनों ने जयमाला वाले पूल भी गले में पहन रखा है.

दरअसल पवनदीप और अरुणिता की ये फोटोज असली नहीं है, उनके फैन पेज ने इसे एडिट करके सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उनके फैंस दोनों को साथ देखना चाहते हैं. वहीं कुछ फैन ने इसे सच भी मान लिया था. उन्हें लगा कि पवनू और अरु ने शादी कर ली. जिसके बाद बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया था.

आपको बता दें कि पवनदीप और अरुणिता एक साथ म्यूजिक वीडियो में भी सामने आए थे. जिसमें दोनों की जोड़ी को जमकर पसंद किया गया था. हाल ही में दोनों की ब्रेकअप की खबरें भी आई थी. जिसके बाद फैंस काफी ज्यादा निराश हो गए थे. अब दोनों की एडिटेड फोटो देख फैस कह रहे हैं कि ईश्वर करे ये सच हो जाए.


पवनदीप की जर्नी

पवनदीप की संगीत यात्रा 2.5 साल की छोटी उम्र में शुरू हुई, जब उन्होंने चंपावत जिले के कुमाऊं महोत्सव में तबला बजाना शुरू किया. पवन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि “मैंने उस समय वहां प्रदर्शन किया, फिर मैं अपने गृहनगर में पहाड़ी कार्यक्रमों में तबला और ढोलक बजाता था. फिर अपनी 12 वीं कक्षा के बाद, मैंने गायन शुरू किया और चंडीगढ़ में एक बैंड बनाया. यह मेरी प्रारंभिक यात्रा थी. इंडियन आइडल 12 में मैंने बहुत कुछ सीखा. एक बहुत बड़ा परिवार बनाया और फिनाले आने पर हर कोई भावुक महसूस कर रहा था. उन सभी अनमोल पलों को हमने एक साथ बिताया. बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पवनदीप राजन को राज्य के कला, पर्यटन और संस्कृति ब्रांड एंबेसडर के रूप में घोषित किया है.

Next Article

Exit mobile version