Rise And Fall: पवन सिंह के शो छोड़ते ही रो पड़ीं धनश्री, बोलीं– ‘आपकी इच्छा थी, मैं साड़ी पहनूंगी’

Rise And Fall: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ने रियलिटी शो राइज एंड फॉल को अचानक अलविदा कह दिया. उनकी विदाई पर धनश्री वर्मा फूट-फूटकर रो पड़ीं और साड़ी पहनने का वादा किया. पवन ने साथियों से हमेशा याद रखने का भावुक संदेश दिया और मां संग घर लौट गए.

By Pushpanjali | September 20, 2025 6:27 PM

Rise And Fall: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ने रियलिटी शो राइज एंड फॉल को अचानक बीच में ही छोड़कर सबको चौंका दिया. इस फैसले से उनके फैंस काफी निराश दिखे और घर के बाकी कंटेस्टेंट्स भी भावुक हो उठे. शो में पवन सिंह की मौजूदगी से लगातार एंटरटेनमेंट और मस्ती का माहौल बना रहता था. लेकिन उनकी विदाई ने घर को उदासी से भर दिया. खासकर धनश्री वर्मा उनके जाने पर फूट-फूटकर रो पड़ीं और उनका दर्द साफ दिखाई दिया.

भावुक हुईं धनश्री, बोलीं– “मैं साड़ी जरूर पहनूंगी”

शो के नए प्रोमो में नजर आया कि पवन सिंह के विदाई के वक्त घर के सभी सदस्य दुखी थे. धनश्री वर्मा ने रोते हुए कहा कि पवन जी घर के हर सदस्य से इज्जत से बात करते थे और माहौल खुशनुमा बनाए रखते थे. उन्होंने आगे कहा- “अब मेरी तारीफ कौन करेगा? जैसी आपकी इच्छा थी, एक दिन मैं साड़ी जरूर पहनूंगी.”

दरअसल, शो के दौरान पवन सिंह अक्सर मजाक-मजाक में धनश्री से कहते थे कि वह साड़ी और बिंदी लगाकर बेहद खूबसूरत लगेंगी. इतना ही नहीं, उन्होंने मेकर्स से अपील की थी कि घर के अंदर धनश्री के लिए साड़ी-बिंदी भेजी जाए. उनके जाने के बाद धनश्री का यह वादा सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया और फैंस ने इस भावुक पल को खूब शेयर किया.

पवन सिंह का आखिरी संदेश और मां की मौजूदगी

शो छोड़ने से पहले पवन सिंह ने अपने साथियों से दिल छू लेने वाली बातें कहीं. उन्होंने कहा कि वह कभी भी खुद को प्रतियोगी मानकर इस घर में नहीं आए थे, बल्कि सिर्फ कुछ समय अपने साथियों के साथ बिताने आए थे. उन्होंने साफ कहा कि सेवा के लिए उन्हें जाना पड़ रहा है, लेकिन जब भी कंटेस्टेंट्स उन्हें याद करेंगे, वह जरूर लौटकर आएंगे. पवन ने सभी से आग्रह किया कि गेम को सच्चे मन से खेलें और हंसते-हंसाते आगे बढ़ें.

प्रोमो में यह भी दिखाया गया कि पवन सिंह की मां उन्हें लेने शो के घर पहुंचीं. मां को देखकर पवन भी भावुक हो उठे और जाते-जाते सभी को प्यार से विदाई दी. इस दौरान आकृति नेगी और धनश्री वर्मा की आंखों से आंसू लगातार बहते रहे.

शो छोड़ने की वजह साफ नहीं

हालांकि, पवन सिंह ने शो छोड़ने की असली वजह का खुलासा नहीं किया. लेकिन यह सच है कि उन्होंने शुरुआत से ही शो में अपनी अलग पहचान बनाई थी. उन्होंने दोस्ती निभाई, एंटरटेनमेंट दिया और अपनी मौजूदगी से माहौल को खुशनुमा बनाए रखा. अब उनके बिना राइज एंड फॉल का सफर कैसा रहेगा, यह देखने लायक होगा.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस’ में अभिषेक और आवेज के बीच हुई तीखी बहस और हाथापाई, अमाल मलिक ने लगाई फटकार