निया शर्मा ब्लैक आउटफिट में दिखीं बेहद बोल्‍ड, रेत में मस्ती करती एक्‍ट्रेस

Nia Sharma Latest Photoshoot,Nia Sharma photoshoot, Nia Sharma photos in Black Outfit: टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने समंदर के किनारे अटखेलियां खेलते नजर आ रही हैं. निया शर्मा इन दिनों गोवा में वेकेशन पर हैं. इस बीच उन्होंने समंदर किनारे ब्लैकआउट में बेहद हॉट फोटोज शेयर की हैं. आपको बता दें निया अकसर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं. वो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2020 8:39 PM

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने समंदर के किनारे अटखेलियां खेलते नजर आ रही हैं. निया शर्मा इन दिनों गोवा में वेकेशन पर हैं. इस बीच उन्होंने समंदर किनारे ब्लैकआउट में बेहद हॉट फोटोज शेयर की हैं. आपको बता दें निया अकसर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं. वो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं.

अकसर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती हैं निया

निया आए दिन सोशल मूीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं. हाल ही में निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह रेड कलर के लहंगे में नजर आ रही थीं. इस वीडियो को अब तक 1 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.

पिछले दिनों निया शर्मा ने शेयर किया था वीडियो

पिछले दिनों निया का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में दिख रहा था कि निया शर्मा सरगुन और रवि के अलावा रेहाना मल्होत्रा, आशा नेगी, श्रीति झा, करण वाही और अर्जित तनेजा के साथ पार्टी में इंजॉय कर रही हैं. वह पहले दोस्तों के साथ डांस करती हैं और फिर बीच में ही रवि दुबे और सरगुन की मेड के साथ मराठी गानों ‘अप्सरा आली’ और ‘जिंगाट’ पर नाचने लगती हैं.

स्टाइल स्टेटमेंट के कारण निया को मिला है ये अवार्ड

अपने स्टाइल के कारण निया शर्मा हमेशा चर्चा में रहती हैं. वो एशिया की तीसरी मोस्ट सेक्सी वुमन का खिताब भी पा चुकी हैं. निया की वेब सीरीज ‘ट्विस्टेड’ का दूसरा सीजन भी हिट रहा था.

बिग बॉस 14 में शामिल होने की थी खबर, कही थी ये बात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निया ने कहा, ‘जब मैं शो का हिस्सा ही नहीं हूं तो मैं शो कैसे छोड़ सकती हूं. वैसे जिस कॉन्फिडेंस और हिम्मत के साथ लोग ऐसी अफवाहें फैलाते हैं, उनकी दाद देनी पड़ेगी.’ बता दें कि हाल ही में निया ने रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का मेड इन इंडिया वर्जन जीता था. जिसके कारण वो खबरों में थी. निया ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘काली (2010-11)’ से की थी. उन्हें असली पहचान ‘एक हजारों में मेरी बहना है (2011-13)’ और ‘जमाई राजा (2014-17)’ से मिली.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version