नेहा कक्कड़ के नये सॉन्ग O Sajna पर थिरकती नजर आई युजवेंद्र चहल की वाइफ धनाश्री वर्मा, VIDEO

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का नया गाना ओ सजना रिलीज के साथ इंटरनेट पर वायरल होने लगा. इस गाने में धनाश्री वर्मा और एक्टर प्रियंक शर्मा है. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो.

By Divya Keshri | September 19, 2022 12:02 PM

Neha Kakkar: O Sajna | Priyank Sharma, Dhanashree Verma | Tanishk Bagchi, Jaani | Bhushan Kumar

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का नया गाना ओ सजना (O Sajna) रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा और एक्टर प्रियंक शर्मा भी है. प्रियंक, धनाश्री से रोमांस करते दिख रहे है. सॉन्ग में दोनों कमाल के डांस मूव्स करते दिख रहे है. पिंक स्टाइलिश आउटफिट में धनाश्री काफी खूबसूरत दिख रही है. ये सॉन्ग रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया. यूट्यूब पर इस सॉन्ग पर ताबड़तोड़ लाइक्स आने लगे है.

Bollywood singer Neha Kakkar’s new song O Sajna has been released. The song also features Dhanashree Verma, wife of cricketer Yuzvendra Chahal and actor Priyank Sharma. Priyank is seen romancing Dhanashree. Both are seen doing amazing dance moves in the song. Priyanka is looking very beautiful in pink stylish outfit. With the release of this song, it became a hit on social media. On YouTube, a lot of likes have started coming on this song.

Next Article

Exit mobile version