Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: बापजी के घर नॉयना को खून के आंसू रुलाएगी तुलसी, परी के दर्द का रणविजय से लेगी हिसाब

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा. तुलसी नॉयना को करारा जवाब देगी, वहीं परी के साथ हुए अत्याचारों की सच्चाई सामने आएगी. रणविजय के खिलाफ तुलसी की लड़ाई अब शुरू होने वाली है.

By Shreya Sharma | January 16, 2026 12:20 PM

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ एक बार फिर जबरदस्त ड्रामे और टकराव के साथ दर्शकों को बांधे रखने वाला है. आने वाले एपिसोड में तुलसी का दबा हुआ गुस्सा आखिरकार बाहर आ जाएगा और नॉयना को करारा जवाब मिलने वाला है. अब तक आपने देखा कि बापजी के घर में चल रही उथल-पुथल के बीच नॉयना को तुलसी और मिहिर के तलाक की भनक लग जाती है. यह बात पता चलते ही नॉयना खुद को रोक नहीं पाती और घर में हंगामा खड़ा कर देती है. 

वह सबके सामने झूठी बातें बोलकर माहौल खराब करने की कोशिश करती है. इसी बीच बुआ अपनी साड़ी को लेकर बेवजह झगड़ा शुरू कर देती है. हालात बिगड़ते देख तुलसी शांति बनाए रखने के लिए अपनी नई साड़ी बुआ को दे देती है. इस बात से घर के सभी लोग तुलसी की समझदारी और त्याग की तारीफ करते हैं, लेकिन नॉयना का दिल और ज्यादा जल जाता है.

नॉयना को खरी-खोटी सुनाएगी तुलसी

आने वाले एपिसोड में बापजी जब मिहिर से माफी मांगते हैं, तो यह बात तुलसी को अंदर से चुभ जाती है. बापजी के घर में ही तुलसी का सब्र टूट जाता है और मौका मिलते ही तुलसी नॉयना को उसकी हद याद दिलाएगी. वह साफ कहेगी कि मिहिर उसका पति नहीं है और न ही कभी नॉयना उसे हासिल कर पाएगी. तुलसी की ये बातें नॉयना को सबके सामने जलील कर देंगी. वहीं मिहिर भी इस पूरे मामले में नॉयना को नजरअंदाज करेगा. नॉयना बार-बार उससे बात करने की कोशिश करेगी, लेकिन मिहिर का रवैया उसे अंदर से तोड़ देगा.

शांति निकेतन जाते ही तुलसी करेगी रणविजय का खुलासा

इसी बीच कहानी में एक नया मोड़ भी आने वाला है. शांति निकेतन लौटते ही तुलसी अपनी बेटी परी से मिलने जाएगी. अपनी मां को देखकर परी फूट-फूटकर रो पड़ेगी. वह तुलसी को बताएगी कि रणविजय ने उसके साथ क्या-क्या किया है. सालों से दबा दर्द आखिरकार वह बाहर निकाल देगी. जब तुलसी परी के शरीर पर चोटों के निशान देखेगी, तो उसका खून खौल उठेगा. उसे यकीन हो जाएगा कि रणविजय ने परी के साथ गलत किया है. आने वाले एपिसोड्स में तुलसी रणविजय के खिलाफ खड़ी होती नजर आएगी. वह परी की मदद करेगी और उसकी सच्चाई पूरे परिवार के सामने लाने की तैयारी करेगी. 

ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: मिहिर के नाम की मेंहदी लगाना नॉयना को पड़ा महंगा, तुलसी के सामने दिख गई उसकी औकात