Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: परिवार का सच सुन तुलसी को लगा झटका, 6 साल बाद पत्नी से मिल मिहिर का हुआ बुरा हाल, ऋतिक ने दिया मुन्नी को रिश्वत?

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के 5 जनवरी 2026 के एपिसोड में इमोशन्स और सस्पेंस दर्शकों को हिला देते हैं. मिहिर अपने झूठ को लेकर गिल्ट में है, वहीं ऋतिक का गुस्सा और परिवार के हालात कहानी को और उलझा देते हैं.

By Shreya Sharma | January 6, 2026 3:52 PM

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ एक बार फिर दर्शकों को इमोशन्स में डुबो रहा है. 5 जनवरी 2026 के एपिसोड में कहानी ने ऐसा मोड़ लिया, जिसने तुलसी के साथ-साथ दर्शकों को भी हिला कर रख दिया. एपिसोड की शुरुआत में मिहिर पार्थ के सामने अपना गुनाह कबूल करता है. मिहिर बताता है कि उसने तुलसी से झूठ बोला था, क्योंकि वह नहीं चाहता था कि तुलसी प्रतियोगिता छोड़कर चली जाए. यह बात उसे अंदर ही अंदर खाए जा रही है. पार्थ उसे संभालने की कोशिश करता है और कहता है कि मिहिर-तुलसी की प्रेम कहानी उसके लिए आज भी उतनी ही पवित्र है जितनी पहले थी.

तुलसी को शांति निकेतन नहीं ला पाया मिहिर

इधर शांतिनिकेतन में माहौल अचानक खुशियों से भर जाता है जब पार्थ और ऋतिक, परी और गायत्री को बताते हैं कि उन्होंने मुंबई में तुलसी को देखा है. परी भावुक होकर सवाल करती है कि क्या उन्होंने उससे बात की. फिर पार्थ, ऋतिक पर तंज कस देता है. तो वह गुस्से में कह देता है कि तुलसी ने छह साल तक सबको नजरअंदाज किया और उसी वजह से उनकी जिंदगी बिखर गई. गायत्री बाद में मिहिर के कमरे में जाती है और पूछती है कि उसने तुलसी को घर क्यों नहीं लाया. तब मिहिर कहता है कि वह न तो अपनी सच्चाई बता पाया और न ही शांतिनिकेतन की हालत. 

मुन्नी को रिश्वत देता है ऋतिक

चॉल में तुलसी और वृंदा के बीच एक सुकून भरा पल देखने को मिलता है. तुलसी उसे समझाती है कि पत्नी और मां बनने का मतलब यह नहीं कि औरत अपनी पहचान भूल जाए. वह वृंदा को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करती है और कहती है कि वह अंजार की लड़कियों को मजबूत बनाना चाहती है, ताकि वे मुश्किल वक्त में खुद के पैरों पर खड़ी रह सकें. वहीं दूसरी ओर ऋतिक जमीन के कागजात को लेकर मुन्नी से मिलने जाता है, लेकिन बात नहीं बनती. मुन्नी साफ कह देती है कि मंजूरी नहीं मिल सकती. ऋतिक गुस्से में आकर आवाज ऊंची कर देता है और मुन्नी को रिश्वत देने की कोशिश करता है. मुन्नी भड़क जाती है और उसे ऑफिस से बाहर निकाल देती है.

तुलसी के सामने आया कड़वा सच

गुस्से में ऋतिक वापस एग्जीबिशन पहुंचता है और नॉयना, मिताली और रणविजय को डील फेल होने की बात बताता है. इसके बाद उसे बहुत ताने सुनने पड़ते हैं और वह वहां से निकल जाता है. मिताली भी उसके पीछे जाती है. बाहर दोनों के बीच जोरदार बहस शुरू हो जाती है. हालांकि कहानी का सबसे बड़ा मोड़ तब आता है, जब तुलसी अनजाने में उनकी लड़ाई सुन लेती है. उसे पता चलता है कि विरानी परिवार आर्थिक संकट में डूबा हुआ है. सबसे बड़ा झटका तब लगता है जब उसे मालूम होता है कि ऋतिक और मिताली शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है. ये सारी सच्चाइयां तुलसी को अंदर तक तोड़ देती हैं. जिस परिवार को उसने कभी जोड़े रखा था, वह अब पूरी तरह बिखर चुका है. 

ये भी पढ़ें: Naagin 7: नागिन से बदला लेने आ रही है दुश्मनों की फौज, ड्रैगन से भेड़िए तक मचाएंगे तबाही