Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: नॉयना की चालों पर फिरेगा पानी, बापजी का कर्ज चुकाने और रणविजय को एक्सपोज करने के तैयारी में है तुलसी

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के आने वाले एपिसोड में नॉयना तुलसी चैलेंज करती है. वहीं बिजनेस, कर्ज और रणविजय की सच्चाई को लेकर कहानी में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा. मिहिर इस बार पूरी तरह तुलसी के साथ खड़ा नजर आएगा.

By Shreya Sharma | January 17, 2026 3:46 PM

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: आइकॉनिक सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ एक बार फिर दर्शकों को जबरदस्त ड्रामे से जोड़ने वाला है. तुलसी की दमदार वापसी के बाद जहां मिहिर की जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौटती दिख रही थी, वहीं नॉयना अब कहानी में नया तूफान खड़ा करने आ रही है. आने वाले एपिसोड में तुलसी ने वापस आते ही मिहिर का घर बिकने से बचा लिया.

तुलसी ने बापजी से कर्ज चुकाने के लिए समय मांगा, लेकिन बापजी ने बदले में अपनी पोती की शादी विरानी खानदान में करने की शर्त रख दी. इसी मौके का फायदा उठाकर नॉयना अपनी चालाकी दिखाती है और रिश्ता तय करवा देती है. यह बात मिहिर को बिल्कुल पसंद नहीं आती और वह नॉयना को जमकर सुनाता है. इसी बीच कहानी में एक नया मोड़ आता है.

परी की सच्चाई सुन तुलसी को लगा झटका

जब परी शांति निकेतन पहुंचती है. तो वह तुलसी के सामने अपनी दर्दभरी सच्चाई बताती है. तुलसी को पता चलता है कि परी घरेलू हिंसा की शिकार है और उसका पति रणविजय उसके साथ मारपीट करता है. यह सच जानकर तुलसी अंदर तक हिल जाती है और परी की मदद करने का फैसला करती है. साथ ही कर्ज चुकाने के लिए तुलसी तय करती है कि अपने छोटे से बिजनेस को आगे बढ़ाकर तीन महीनों में बापजी का पूरा कर्ज उतार देगी. हालांकि नॉयना तुलसी की बात सुनकर उसका मजाक उड़ाती है और कहती है कि चार लोगों की छोटी सी कंपनी से कोई बड़ा काम नहीं हो सकता.

नॉयना के चैलेंज को एक्सेप्ट करेगी तुलसी

इसके बाद तुलसी और नॉयना के बीच सीधी टक्कर शुरू हो जाती है. नॉयना तुलसी को चैलेंज देती है कि वह नया टेंडर हासिल नहीं कर पाएगी. लेकिन तुलसी भी पीछे हटने वालों में से नहीं है. गुस्से में तुलसी नॉयना को खरी-खोटी सुनाती है और उसका चैलेंज स्वीकार कर लेती है. इस बार मिहिर को भरोसा है कि तुलसी हर हाल में बापजी का पैसा समय पर लौटा देगी. दूसरी ओर तुलसी अब रणविजय की जासूसी शुरू करती है और उसके गलत कामों के सबूत जुटाने लगती है. जल्द ही तुलसी को सच्चाई हाथ लग जाती है और वह रणविजय को बेनकाब करने का मन बना लेती है.

ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: बापजी के घर नॉयना को खून के आंसू रुलाएगी तुलसी, परी के दर्द का रणविजय से लेगी हिसाब