Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: दर्शकों के बीच फीकी पड़ रही तुलसी और मिहिर का जादू? पुरानी कहानी देख निराश हो रहे फैंस

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की शुरुआत ने दर्शकों में पुरानी यादें ताजा कर दी थी, लेकिन अब इसकी कहानी पहले जैसी बोरिंग लगने लगी है. शो में न ही नया ट्विस्ट है और न ही नई ताजगी, जो आज की पीढ़ी को पसंद नहीं आ रही है.

By Shreya Sharma | November 12, 2025 8:07 PM

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी का मशहूर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ जुलाई में शुरू हुआ था. शुरुआत में दर्शक इसके लिए काफी उत्साहित थे, खासकर वो लोग जिन्होंने इसका पहला सीजन देखा था. सभी को उम्मीद थी कि नया सीजन आज की पीढ़ी की सोच और रिश्तों के बदलते रंगों को दिखाएगा. शुरुआत में शो ने यही दिखाया, लेकिन अब कहानी देखकर लगता है कि मेकर्स फिर से उसी पुराने ट्रैक पर लौट आए हैं, जहां सब कुछ पहले जैसा दोहराया जा रहा है.

पहले एपिसोड्स में उम्मीद जगी

शो की शुरुआत में तुलसी यानी स्मृति ईरानी की वापसी ने दर्शकों को खुश कर दिया था. मिहिर और तुलसी के बच्चों परी, ऋतिक और अंगद की कहानी को आगे बढ़ाते हुए मेकर्स ने नए किरदारों की झलक दिखाई. शुरुआत में परी की शादी, तलाक और लव अफेयर जैसे ट्रैक दिलचस्प लगे, लेकिन 100 से ज्यादा एपिसोड पूरे होने के बाद अब शो की कहानी कमजोर पड़ती दिख रही है.

अंगद-मिताली की लव स्टोरी

अंगद और मिताली की लव स्टोरी को देखकर ऐसा लगता है जैसे कहानी 2025 में नहीं, बल्कि 2000 के दौर में चल रही है. दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं, लेकिन अपने दिल की बात कहने में ही कई एपिसोड बीत जाते हैं. बीच में अंगद की सगाई किसी और से हो जाती है और फिर रिश्ता टूटता भी है तो प्यार की वजह से नहीं, बल्कि मिताली के बर्ताव की वजह से. आज की स्मार्ट और बोल्ड पीढ़ी के मुकाबले ये किरदार पुराने जमाने की सोच को दोहराते नजर आते हैं.

भूत वाला ट्रैक बना ‘फ्लॉप आइडिया’

जैसे अगर कहानी कमजोर पड़ जाए तो मेकर्स सोचते हैं चलो ‘भूत’ डाल देते हैं! अंगद की मंगेतर मिताली पर बंटू नाम के भूत का साया दिखाया गया. बाद में पता चला कि यह सब मिताली की चाल थी. लेकिन दर्शकों को यह एंगल बिल्कुल पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे “बकवास” कहा और मेकर्स को ट्रोल भी किया.

तुलसी-मिहिर के रिश्ते में दरार

पहले सीजन की तरह इस बार भी तुलसी और मिहिर के बीच तीसरे इंसान की एंट्री ने सब कुछ बिगाड़ दिया है. नोयना नाम की महिला, जो मिहिर की पुरानी दोस्त है, उनके रिश्ते में दरार डाल रही है. 38 साल की शादी के बाद भी तुलसी और मिहिर के बीच गलतफहमियां बढ़ रही हैं. मिहिर का खुद की परछाई से बात करना और ड्रामे में खो जाना, यह सब कुछ दर्शकों को 20 साल पुरानी कहानी याद दिला देता है.

शो में नहीं मिल रहा मसाला

शो में बड़ा परिवार है, ढेर सारे किरदार हैं और हर किसी की अपनी कहानी. लेकिन इनमें ‘नयापन’ नहीं दिखता. वही पुराने ताने-बाने, वही सास-बहू के झगड़े और वही लव ट्रायंगल. आज के दर्शक जो कंटेंट देखते हैं, वह कुछ नया और रियलिस्टिक चाहते हैं, पर इस शो में वैसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा. हालांकि फिर भी यह टीआरपी रेस में टॉप 2 पर रैंक कर रहा है. 

ये भी पढ़ें: Govinda Discharged: अस्पताल से डिस्चार्ज होकर गोविंदा ने दिया हेल्थ अपडेट, कहा- ‘मैं अब ठीक हूं’

ये भी पढ़ें: Govinda Net Worth: कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा, जानिए कहां से होती है तगड़ी कमाई