Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: तुलसी ने ‘कहानी घर घर की’ की पार्वती संग 25 साल बाद रीयूनियन पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी की दो दिग्गज बहुएं, स्मृति ईरानी और साक्षी तंवर, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के एक खास एपिसोड में साथ नजर आएंगी. इस खास रीयूनियन पर स्मृति ईरानी ने साक्षी तंवर के लिए एक प्यारी सी तस्वीर के साथ पोस्ट शेयर किया है.
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: भारतीय टेलीविजन की दो सबसे पॉपुलर बहुएं स्मृति ईरानी (तुलसी विरानी) और साक्षी तंवर (पार्वती अग्रवाल) सालों बाद फिर से एक साथ ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में नजर आने वाली हैं. इस बीच एक्ट्रेस से राजनेता बनी स्मृति ईरानी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साक्षी तंवर के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की, जो दर्शकों के लिए 2000 के दशक की यादों को फिर से ताजा कर गई. साथ ही उन्होंने इसके कैप्शन में लंबा-चौड़ा नोट लिखकर इस रीयूनियन पर अपने दिल की बात शेयर की.
यहां देखें स्मृति ईरानी का पोस्ट-
स्मृति ईरानी ने ‘पार्वती’ यानी साक्षी तंवर ने के लिए क्या लिखा?
दरअसल, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के एक स्पेशल क्रॉसओवर एपिसोड में दोनों दिग्गज एक्ट्रेस अपने पॉपुलर किरदारों तुलसी विरानी और पार्वती अग्रवाल के रूप में एक बार फिर पर्दे पर नजर आएंगी. इस बीच स्मृति ने साक्षी के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए नोट लिखा, “सौम्यता, दृढ़ता और खूबसूरती – साक्षी को कई विशेषणों से नवाजा जा सकता है, लेकिन 25 साल बाद उन्हें गले लगाने का एहसास शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. जब तुलसी और पार्वती ने इतिहास रचा था, हमें अंदाजा नहीं था कि हम एक युग की पहचान बन जाएंगे — हमने तो बस उत्कृष्टता (Excellence) की तलाश में काम किया था.”
स्मृति ने आगे लिखा, “वो एक प्यारी मां, स्नेही बेटी और सच्ची इंसान हैं. वो ऐसी शख्सियत हैं जो खामोशियों को भी बोलने पर मजबूर कर देती हैं. साक्षी, आपसे बहुत प्यार किया जाता है — और उम्मीद है कि आपको पता है, आप हमेशा घर हैं.”
किस किरदार में होगी साक्षी तंवर और किरण करमरकर की शो में एंट्री?
आने वाले इस क्रॉसओवर एपिसोड में, साक्षी तंवर और किरण करमरकर “कहानी घर घर की” से पार्वती और ओम अग्रवाल की अपनी भूमिकाएं दोहराएंगे.
कहना गलत नहीं होगा कि तुलसी और पार्वती का यह रीयूनियन फैंस के लिए नॉस्टैल्जिया से भरपूर होगा.
यह भी पढ़ें- De De Pyaar De 2 में अजय देवगन के साथ काम करने पर आर. माधवन ने दिया रिएक्शन, कहा- सर से प्यार हो गया है
