Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: परी का जन्मदिन भूला परिवार, मिहिर का फैसला जान सब हुए हैरान

‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2’ में छह साल के लीप के बाद बढ़ा ड्रामा. 22 दिसंबर के एपिसोड में मिहिर, नोइना और तुलसी के बीच पारिवारिक झगड़े और भावनात्मक टकराव ने दर्शकों को रोमांचित किया. आगामी एपिसोड में दोनों महिलाएं आमने-सामने होंगी.

By Pushpanjali | December 23, 2025 5:35 PM

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी शो ‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2’ अपने अप्रत्याशित ट्विस्ट और भावनात्मक ड्रामा के साथ दर्शकों को लगातार जोड़े रख रहा है. हाल ही में हुए छह साल के लीप और बर्खा बिष्ट द्वारा स्मृति इरानी के आइकॉनिक इंट्रो सीन को दोहराने के बाद शो को दर्शकों और सोशल मीडिया पर खूब सराहना मिल रही है. 22 दिसंबर के एपिसोड में परिवार में तनाव और भावनात्मक टकराव की नई परत देखने को मिली.

नोइना और मिहिर की बातचीत

एपिसोड की शुरुआत नोइना और मिहिर की बातचीत से होती है, जिसमें मिहिर अपनी आने वाली कोर्ट डेट के बारे में चर्चा करते हैं. नोइना अपने साथ रहने की इच्छा जताती है, लेकिन मिहिर उसका मजाक उड़ाते हुए कहते हैं कि उनकी मौजूदगी जरूरी नहीं है.

अंगद का नया जीवन

सीन बदलते ही दर्शकों को अंगद का नया जीवन देखने को मिलता है. वह अब एक चॉल में रह रहे हैं और नई परिस्थितियों में खुद को ढाल रहे हैं. उनके बच्चों के सवालों के जवाब में वह सच्चाई से बचते हैं और कहते हैं कि उनकी मां उन्हें तरह-तरह की कहानियाँ सुनाती रहती हैं. कहानी में आगे, मिहिर नोइना को बताते हैं कि तलाक की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है. तुलसी (स्मृति इरानी) अभी तक कोर्ट में पेश नहीं हुई हैं, जिससे मामले की सुनवाई लंबित है.

घरवाले भूलेंगे परी का जन्मदिन

दूसरी ओर, पारिवारिक घर में परी का जन्मदिन कोई याद नहीं करता. तुलसी उसे शीर तैयार करते हुए देखती हैं, लेकिन परिवार की उदासीनता परी को गहरा चोट पहुंचाती है. इसके अलावा, मिताली और ऋतिक के बीच तगड़ी बहस होती है, जिसमें दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं और परिवार में तनाव और बढ़ जाता है.

मिहिर देगा घर बेचने का सुझाव

अंत में मिहिर का बड़ा फैसला देखने को मिलता है. परिवार में लगातार झगड़े और तनाव को देखकर वह घर बेचने का सुझाव देते हैं, जिससे परिवार के सभी सदस्य अलग-अलग रास्तों पर जाने लगते हैं.

6 साल का लीप

23 दिसंबर के एपिसोड का प्रोमो दर्शकों को छह साल के लीप के बाद होने वाले प्रभाव की झलक देता है. तुलसी मेला में मिहिर और नोइना को एक साथ देखती हैं और नोइना से आंख मिलाती हैं, जिससे यह सवाल खड़ा होता है कि क्या दोनों महिलाएं वर्षों बाद आमने-सामने आएंगी.

यह भी पढ़ें: Naagin 7 का नया हीरो कौन?, प्रियंका चाहर चौधरी के साथ एंट्री ले रहा है ये हैंडसम स्टार