नागपुरी फिल्म ‘बांधा खेत’ ने हासिल किया नया मुकाम, नेशनल फिल्म कंपीटिशन में चुनी गयी

7 अगस्त से 12 अगस्त तक यह फिल्म फेस्टिवल जमशेदपुर में आयोजित किया गया. टाटा स्टील की ओर से फिल्म के डायरेक्टर एनपीके और अनुराग लुगुन को अपनी फिल्म का प्रतिनिधित्व करने के लिए बुलाया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2022 5:40 PM

नागपुरी-मुंडारी शॉर्ट फिल्म बांधा खेत सफलताओं के कई रिकार्ड तोड़ रही है, गांव खेत की यह कहानी अब टाटा स्टील की ओर से प्रत्येक साल होने वाले समुदाय के साथ नामक नेशनल फिल्म कंपीटिशन में चुनी गयी है. फिल्म बांधा खेत को देश भर में तीसरा स्थान मिला है.

कई फिल्म फेस्टिवल्स में चुनी जा चुकी है फिल्म

7 अगस्त से 12 अगस्त तक यह फिल्म फेस्टिवल जमशेदपुर में आयोजित किया गया. टाटा स्टील की ओर से फिल्म के डायरेक्टर एनपीके और अनुराग लुगुन को अपनी फिल्म का प्रतिनिधित्व करने के लिए बुलाया गया था. बांधा खेत पहले भी काफी चर्चित और बहुत सारे फिल्म फेस्टिवल में चुना जा चुका है. इस फिल्म को द्वितीय झारखंड साइंस फिल्म फेस्टिवल में भी चुना गया है, जो 17 अगस्त से 20 अगस्त तक कोल्हान क्षेत्र में होगा.

नागपुरी फिल्म 'बांधा खेत' ने हासिल किया नया मुकाम, नेशनल फिल्म कंपीटिशन में चुनी गयी 2
17 अगस्त से नागपुरी फिल्म दहलीज पिठौरिया में

नागपुरी सिनेमा जगत को एक अलग पहचान दिलाने वाली फिल्म दहलीज अब गांव- गांव तक पहुंचने वाली है. फिल्म के निर्माता यतींद्र मिश्रा ने बताया की 17 अगस्त से पिठौरिया रांची से इसकी शुरुवात होने वाली है ताकि ग्रामीण इलाकों के दर्शक तक नागपुरी फिल्म पहुंच सके.

नागपुरी संस्थान में निशुल्क फिल्ममेकिंग वर्कशॉप का आयोजन

झारखंड की रीजनल फिल्म को बढ़ावा देने के लिए पांच दिवसीय निशुल्क फिल्ममेकिंग और फिल्मेक्टिंग का वर्कशॉप दिनांक 17 अगस्त से 20 अगस्त तक पिठौरिया के नागपुरी संस्थान में होने वाली है जिसमें कोई भी इच्छुक व्यक्ति भाग ले सकते है l यह कार्यशाला दहलीज फिल्म के डायरेक्टर एनपीके और उनकी युवा अनुभवी टीम लेंगे.

Next Article

Exit mobile version