VIDEO : नागपुरी गाना ””बरसा थे बदरा रे”” लोगों को काफी आ रहा है पसंद

रांची : नागपुरी गाना बरसा थे बदरा रे…लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इसे यू ट्यूब में 10 सितंबर को अपलोड किया गया है जिसपर लोगों की प्रतिक्रिया लगातार मिल रही है. नागपुरी गानों के फैंस गाने में किरदारों के एक्टिंग की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को आवाज सुषमा प्रिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2018 9:09 AM

रांची : नागपुरी गाना बरसा थे बदरा रे…लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इसे यू ट्यूब में 10 सितंबर को अपलोड किया गया है जिसपर लोगों की प्रतिक्रिया लगातार मिल रही है. नागपुरी गानों के फैंस गाने में किरदारों के एक्टिंग की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को आवाज सुषमा प्रिया और डब्बू महली ने दी है. गाने में नागपुरी स्टार रमन गुप्ता के साथ अमन कौर दिख रहीं हैं. आप भी देखें वीडियो…